
स्टीव स्मिथ का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा-सीए के साथ भुगतान विवाद को हम पीछे छोड़ चुके हैं
हमें हर चुनौती के लिए खुद को तैयार रखना होगा
हमारा पूरा ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने पर है
उन्होंने कहा, ‘भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में दो महीने खेलते हुए अच्छे रहे और हम इस टूर्नामेंट के बारे में काफी उत्साहित हैं.’ उन्होंने कहा,‘इंग्लैंड में खेलना अच्छा है और सभी खिलाड़ी इस चुनौती के लिए तैयार हैं. हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा लेकिन मैं शारीरिक-मानसिक रूप से काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं और चीजें ठीक चल रही हैं. यह टूर्नामेंट हमारे लिये काफी अहम है. इसके बाद हमें थोड़ा ब्रेक मिलेगा और इसके लिये हमें कड़ी मशक्कत करनी होगी.’ स्मिथ चाहते हैं कि उनकी टीम भी बीते समय में आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार रिकॉर्ड प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का अनुकरण करे. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ ने अब तक 95 वनडे में तीन हजार से अधिक रन स्कोर किए हैं. उनका औसत 43.67 का रहा है, इसमें आठ शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं. स्पिनर के रूप में इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले स्मिथ के नाम पर वनडे में 27 विकेट भी दर्ज हैं.
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान ने कहा, ‘इस तरह की ट्रॉफी दो साल में एक बार आती हैं इसलिये यह सचमुच काफी अहम सीरीज है. ऑस्ट्रेलिया का टूर्नामेंट में काफी बढ़िया रिकॉर्ड रहा है और उम्मीद करते हैं कि हम इसे बरकरार रख सकें.’ स्मिथ ने कहा, ‘हम इसे जीतना चाहते हैं, हर कोई जीतना चाहता है और हमारा ध्यान सिर्फ इसी पर लगा हुआ है.’ (एजेंसी से इनुपट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं