विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2025

Champions Trophy: चौंतरफा आलोचना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का यू-टर्न, अब भारतीय झंडे को लेकर लिया ये फैसला

कराची के नेशनल स्टेडियम से आई ताजा तस्वीरों में भारत का झंडा, चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही, अन्य टीमों के झंडों के साथ दिखाई दे रहा है.

Champions Trophy: चौंतरफा आलोचना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का यू-टर्न, अब भारतीय झंडे को लेकर लिया ये फैसला
PCB U Turn After Flag Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का यू-टर्न, अब भारतीय झंडे को लेकर लिया ये फैसला

जब सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय झंडा नहीं दिखा तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चौंतरफा आलोचना हुई थी. वहीं अब पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक बड़ा फैसला लिया है. कराची के नेशनल स्टेडियम से आई ताजा तस्वीरों में भारत का झंडा, चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही, अन्य टीमों के झंडों के साथ दिखाई दे रहा है.

दरअसल, तिरंगा विवाद उस वीडियो के सामने आने के बाद खड़ा हुआ था जिसमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाले सभी देशों के झंडे दिखाई दे रहे थे, लेकिन भारतीय ध्वज तिरंगा नहीं दिखा था. वीडियो में दिखा कि स्टेडियम में कथित तौर पर भारतीय ध्वज नहीं फहराया गया. जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की गई कि वह देश में चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलने से इनकार करने पर भारत के खिलाफ अपना गुस्सा निकाल रहा है.

सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का शिकार होने के बाद, पीसीबी ने कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान में खेलने वाले देशों के झंडे ही स्टेडियमों में फहराए गए हैं. पीसीबी के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा,"जैसा कि आप जानते हैं, भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान अपने मैच खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आ रहा है, कराची के नेशनल स्टेडियम, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उन देशों के झंडे फहराए गए हैं, जो उक्त स्थलों पर खेलने जा रहे हैं."

जब पूछा गया कि कराची और लाहौर स्टेडियम में भारत, बांग्लादेश और अन्य भाग लेने वाले देशों के झंडे क्यों नहीं थे, तो सूत्र ने कहा, "भारतीय टीम दुबई में अपने मैच खेलने जा रही है. दूसरी बात, बांग्लादेश की टीम अभी तक पाकिस्तान नहीं पहुंची है और दुबई में भारत के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. इसलिए, उनके झंडे नहीं फहराए गए हैं और अन्य देश, जो यहां आ चुके हैं और पाकिस्तान में खेलेंगे, उनके झंडे स्टेडियम में हैं."

सूत्र ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि पीसीबी को इस पर आधिकारिक बयान देने की भी जरूरत है. यह स्पष्ट है कि यह विवाद बिना तथ्यों के बनाया गया है और इसका उद्देश्य फर्जी खबरों के जरिए मेजबान पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचाना है."

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान बोर्ड को पहले यह पुष्टि करनी होगी कि शुरुआत में भारतीय झंडा वहां था या नहीं. अगर ऐसा नहीं था तो इसे लगाना चाहिए था. राजीव शुक्ला ने मंगलवार को दिल्ली में रेस्तरां क्रिकेट लीग के मौके पर लाइवमिंट से कहा,"सबसे पहले, यह पुष्टि की जानी चाहिए कि वहां भारतीय झंडा था या नहीं. अगर नहीं था, तो उसे लगाया जाना चाहिए था. सभी प्रतिभागी देशों के झंडे वहां होने चाहिए थे."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com