विज्ञापन

इयोन मोर्गन और शेन वॉट्सन ने एक साथ मिलकर की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता

Champions Trophy 2025 Winner Prediction, चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर धमाकेदार जीत हासिल की है.

इयोन मोर्गन और शेन वॉट्सन ने एक साथ मिलकर की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता
Champions Trophy 2025 Winner Prediction:

Champions Trophy 2025 Final Prediction: पूर्व क्रिकेटरों इयोन मोर्गन और शेन वाटसन (Eoin Morgan and Shane Watson Prediction) का मानना है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में भी भारत (India at Champions Trophy 2025) चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार है.  मोर्गन ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग कैप्टंस डे कार्यक्रम में बुधवार को कहा,"मेरा मानना है कि भारत खिताब का सबसे प्रबल दावेदार है." उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे भारतीय टीम में कोई कमी नजर नहीं आ रही. पिछले कुछ टूर्नामेंटों में ऐसा ही रहा है. अहमदाबाद में फाइनल में आस्ट्रेलिया ने उन्हें हराया और फिर टी20 विश्व कप में उन्होंने साउथ अफ्रीका को खिताबी जीत से वंचित कर दिया.''

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने कहा ,‘‘ आपको मानना होगा कि खिताब जीतने और शैंपेन का स्वाद चखने से आत्मविश्वास आता है क्योंकि अगर आप एक बार जीत गए तो आपको यकीन हो जाता है कि आप दोबारा भी जीत सकते हैं." वाटसन ने कहा कि हार्दिक पंड्या की वापसी से भारतीय टीम मजबूत हुई है. उन्होंने कहा ,‘‘ अगर दावेदार की बात करें तो वह भारत है, हार्दिक पंड्या के तेज गेंदबाजी हरफनमौला के रूप में वापिस आने से भारतीय टीम मजबूत हुई है.''

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने कहा ,‘‘ उनके पास जसप्रीत बुमराह नहीं है लेकिन बाकी टीम लगभग वही है जो वनडे वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंची थी.'' वाटसन ने कहा कि कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बिना उतरी आस्ट्रेलियाई टीम को बड़े टूर्नामेंट जीतना आता है. उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी काफी मजबूत है. गेंदबाजी में कुछ प्रश्नचिन्ह हैं लेकिन उन्हें पता है कि बड़े टूर्नामेंटों में कैसे जीत दर्ज की जाती है.'

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: