विज्ञापन

Champions Trophy: सूर्यकुमार यादव को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में क्यों नहीं मिली जगह ? कप्तान ने खुद बताई वजह

Champions Trophy 2025, SuryaKumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और इसके चलते ही उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली है.

Champions Trophy: सूर्यकुमार यादव को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में क्यों नहीं मिली जगह ? कप्तान ने खुद बताई वजह
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में क्यों नहीं मिली जगह ?

Suryakumar Yadav on Champions Trophy Team India Squad Snub: पाकिस्तान-यूएई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम में कोई सप्राइज एंट्री तो नहीं है, लेकिन कई दिग्गजों को मौका नहीं मिला है. संजू सैमसन, करुण नायर, मोहम्मज सिराज ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जगह पक्की मानी जा रही थी.

वहीं इस टीम में एक और नाम गायब रहा वो था, भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का. वहीं जब भारतीय टी20 टीम के कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले मीडिया के सामने आए तो उन्होंने इसका जवाब दिया.

सूर्यकुमार यादव से जब यह पूछा गया पर कि क्या उन्हें टीम में शामिल न किए जाने से दुख हुआ, तो उन्होंने कहा,"यह दिल क्यों दुखाएगा? अगर मैं अच्छा करता, तो मैं चैंपियंस ट्रॉफी में होता. अगर मैं अच्छा नहीं करता, तो इसे स्वीकार करना महत्वपूर्ण है. और साथ ही, अगर आप (चैंपियंस ट्रॉफी) टीम को देखें, तो यह वास्तव में अच्छी लग रही है. जो भी टीम में हैं, वे सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए उस प्रारूप में और घरेलू क्रिकेट में भी अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं."

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा,"यह सोचकर दुख होता है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. और अगर मैंने अच्छा प्रदर्शन किया होता, तो मैं वहीं रहता. अगर मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया होता, तो कोई ऐसा व्यक्ति जो वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करने का हकदार है, उसे वहां होना चाहिए." उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी किसी भी प्रतिद्वंद्वी के लिए "घातक जोड़ी" हैं, अगर वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हैं.

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा,"उन्होंने साथ में बहुत क्रिकेट खेला है. वे अनुभवी गेंदबाज हैं. और जब भी आप भारत के लिए खेलते हैं, तो यह एक अलग एहसास, अलग भावना होती है. अतिरिक्त जिम्मेदारी और आपको खेलना पसंद है."

यादव ने कहा"इसलिए, उन्हें फिर से एक साथ गेंदबाजी करते देखना मजेदार होगा. जैसा कि हमने 2023 के वनडे विश्व कप में देखा था. उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. और उम्मीद है कि हम चैंपियंस ट्रॉफी में भी वही गेंदबाजी देखेंगे."

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: MS Dhoni का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर संजू सैमसन, ऐसा करते ही निकल जाएंगे इन तीन दिग्गजों से आगे

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "हम पूरी मजबूत टीम..." भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले जोस बटलर का बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: