विज्ञापन

क्रिस गेल की भविष्यवाणी, पाकिस्तान नहीं, बल्कि इन 4 टीमों के बीच खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल

Champions Trophy 2025 Semi-final predictions, क्रिस गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भविष्यवाणी की है. गेल ने ऐसी चार टीमों के नाम बताएं हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है

क्रिस गेल की भविष्यवाणी, पाकिस्तान नहीं, बल्कि इन 4 टीमों के बीच खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल
Chris Gayle pick Champions Trophy 2025 semifinalist

 Chris Gayle Predicted Champions Trophy 2025 semifinalist: दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल (Chris Gayle on Champions Trophy Semi Final)  को लेकर भविष्यवाणी की है. गेल ने अपनी टॉरप 4 टीमों में पाकिस्तान का नाम नहीं लिया है जिसने पाकिस्तानी फैन्स को चौंका कर रख दिया है. बता दें कि 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब पाकिस्तान की टीम ने जीता था. दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का चुनाव किया है. गेल को उम्मीद है कि ये चार टीमें सेमीफाइनल में खेल सकती है. 

बता दें कि भारत ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम भी दो बार खिताब जीतने में सफल रही है. भारतीय टीम ने 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रही थी. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम 2006 और 2009 में खिताब जीतने में सफल रही थी. इसके अलावा इंग्लैंड एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नहीं जीत सकी है, वहीं, न्यूजीलैंड ने 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. 

वैसे, इंग्लैंड की टीम दो बार चैंपियंस ट्रॉफी की रनरअप रही है. इंग्लैंड 2004 में और 2013 में रनरअप रही थी. ऐसे में इस बार देखना होगा कि इंग्लैंड टीम चैंपियंस ट्रॉफी में किस तरह का परफॉर्मेंस कर पाती है. 

वहीं, क्रिस गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी बात की और उम्मीद जताई है कि कोहली और रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा परफॉर्मेंस करने में सफल  रहे हैं. गेल ने कोहली को दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज करार दिया है तो वहीं, रोहित को लेकर गेल ने कहा कि, "रोहित शर्मा एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, उन्होंने वनडे क्रिकेट में कई दोहरे शतक लगाए हैं. वह हिटमैन हैं और अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के उनके नाम हैं. उन्होंने अभी हाल ही में शतक लगाया है. मुझे पता है कि उनके लिए टेस्ट सीरीज़ मुश्किल रही, लेकिन अच्छे खिलाड़ी हमेशा उन्हें पीछे छोड़कर आगे की ओर देखने की कोशिश करते हैं."

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: