![Champions Trophy 2025: भारत के पाकिस्तान जाने से इंकार के बाद ICC ने टेके घुटने ! रद्द किया लाहौर में होने वाला इवेंट Champions Trophy 2025: भारत के पाकिस्तान जाने से इंकार के बाद ICC ने टेके घुटने ! रद्द किया लाहौर में होने वाला इवेंट](https://c.ndtvimg.com/2024-06/rahfck7o_rohit-sharma-babar-azam-afp_625x300_09_June_24.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी सामने नहीं आया है. 11 नवंबर को टूर्नामेंट का शेड्यूल आना था. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 19 मार्च के बीच खेला जाना है. हालांकि, भारत द्वारा पाकिस्तान जाने से इंकार करने के बाद चीजें बदल गई है. पाकिस्तान अभी तक हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट का आयोजन करने को लेकर राजी नहीं हुआ है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी के तहत भारत अपने मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और शारजाह में खेल सकता है. रिपोर्ट की मानें तो भारत सरकार ने बोर्ड को टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने को लेकर अनुमति नहीं दी है. वहीं भारत के इस फैसले से बाद आईसीसी भी मजबूर हुआ है और उसे चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक इवेंट को रद्द करना पड़ा है. इस इवेंट का आयोजन 11 नवंबर को होना था.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने, विशेष रूप से भारत के मैचों के शेड्यूल को लेकर चल रही परेशानी के कारण, अगले साल की चैंपियंस ट्रॉफी से संबंधित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम रद्द कर दिया है. आईसीसी को सोमवार (11 नवंबर) को लाहौर में कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा करनी थी, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, भारत के यात्रा से इनकार करने के बाद के घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा,"कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हुई है, हम अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी कार्यक्रम पर मेजबान और भाग लेने वाले देशों के साथ चर्चा कर रहे हैं. एक बार पुष्टि हो जाने पर हम अपने सामान्य चैनलों के माध्यम से घोषणा करेंगे."
आईसीसी ने इस आयोजन के लिए विस्तृत व्यवस्था की थी, जिससे 19 फरवरी से 19 मार्च तक होने वाली चैंपियनशिप की 100 दिन की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी. इसकी संभावना जताई जा रही है कि कार्यक्रम के रद्द होने के बाद आईसीसी लाहौर के प्रदूषण को एक सुविधाजनक कारण बता सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने शेड्यूल और 11 नवंबर को न शुरू होने वाले कार्यक्रम को लेकर हुए विवाद को कम महत्व देते हुए कहा,"यह केवल एक ट्रॉफी टूर को हरी झंडी दिखाने और टूर्नामेंट/ब्रांडिंग लॉन्च था." "वह (इवेंट) अभी भी काम में है - हालांकि हो सकता है पुनर्निर्धारित किया जाए क्योंकि लाहौर में बाहरी गतिविधियां अभी कठिन हैं." पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक सूत्र ने कहा कि सोमवार के लिए कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया गया है.
अब यह स्पष्ट है कि आईसीसी और मेजबान पीसीबी को एक हाइब्रिड मॉडल अपनाने की आवश्यकता होगी - एक ऐसी व्यवस्था जिसकी हमेशा से अपेक्षा की गई थी. इसके अलावा टूर्नामेंट के कुछ मैचों को पाकिस्तान से बाहर कराने को लेकर बजट दिया गया था. ऐसे में यह बजट पाकिस्तान के बाहर कुछ मैचों की मेजबानी की आकस्मिक योजना की अनुमति देता है.
यह पहले से तय माना जा रहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. ऐसे में इस पूरे मामले में आईसीसी की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे थे. यह पता चला है कि दुबई में हाल ही में बोर्ड बैठक के दौरान, आईसीसी ने सदस्यों और हितधारकों को सूचित किया कि कार्यक्रम की घोषणा 11 नवंबर को की जाएगी. इसे सदस्यों और हितधारकों के साथ साझा किया गया था लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि आईसीसी ने सभी पक्षों को विश्वास में लिया है या नहीं.
बोर्ड बैठक के बाद बीसीसीआई ने औपचारिक रूप से आईसीसी को सूचित किया कि उसे भारत सरकार से पाकिस्तान की यात्रा की अनुमति नहीं मिली है. पीसीबी का कहना है कि उसे आईसीसी या बीसीसीआई से कोई संचार नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: SA vs IND 2nd T20I: दूसरे टी20 में प्लेइंग XI में होगा बदलाव? भारत की नजरें जीत के साथ इतिहास रचने पर
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा पहले मैच से रहे बाहर तो कौन लेगा उनकी जगह? ये तीन नाम प्रवल दावेदार