
India tour of Australia, 2018-19: विकेट चटकाने के बाद विराट की खुशी देखने लायक थी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट कोहली ने हैरी को किया हैरान
हैरी नेल्सन ने खेली शतकीय पारी
ड्रॉ छूटा चार दिनी अभ्यास मैच
यूं तो विराट कोहली को ज्यााद क्रिकेटप्रेमियों यदा कदा ही गेंदबाजी करते देखा है. वह भी आईपीएल में. टीम इंडिया की जर्सी में तो विराट कोहली ने बमुश्किल ही गेंदबाजी ट्राई की है. फिर चाहे यह वनडे रहा हो, या टेस्ट. लेकिन खत्म हुए प्रैक्टिस मैच के चौथे दिन विराट कोहली ने पूरे सात ओवर गेंदबाजी की. और इस दौरान साथी खिलाड़ियों के बीच ही नहीं, बल्कि दर्शकों के बीच भी खासा रोमांच था.A priceless reaction from India captain @imVkohli as he picks up a rare wicket https://t.co/JMMimFVbEr #CAXIvIND pic.twitter.com/TM6FormmYf
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 1, 2018
यह भी पढ़ें: मिताली राज विवाद के बाद BCCI ने महिला टीम के कोच पद के लिए आवेदन बुलाए@imVkohli pic.twitter.com/fdzAK11IKD
— Aaftab (@SRKian_Aaftab) December 1, 2018
और विराट कोहली ने दर्शकों की इस उत्साह को जल्द ही हैरानी में तब्दील कर दिया. जो काम टीम इंडिया के बाकी दिग्गज गेंदबाज नहीं कर सके, उस काम को कोहली ने अंजाम दिया. विराट कोहली ने जमकर बैटिंग कर रहे विकेटकीपर हैरी नेल्सन (100) को उमेश यादव के हाथों लपकवा दिया. भारतीय दिग्गज गेंदबाज सुबह से ही नेल्सन से पीछा छुड़ाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे थे, लेकिन किसी को कामयाबी नहीं मिली.
विराट कोहली को हल्की स्विंग मिल रही थी. संभवत: नेल्सन ने कोहली को हल्के में लिया और शतक के बाद उनका ध्यानभंग भी हुआ. और वह विराट का शिकार बन गए. विराट की खुशी देखने लायक थी. वैसे विराट का गेंदबाजी करने का इरादा नहीं था. लेकिन बाद में अश्विन ने इस बात का खुलासा किया कि विराट क्यों गेंदबाजी के लिए आए.Just for laughs @ashwinravi99 talks about @imVkohli who had a bowl at the SCG today. pic.twitter.com/FcTZAyGqgr
— BCCI (@BCCI) November 30, 2018
VIDEO: जानिए की ट-20 टीम से धोनी को ड्रॉप किए जाने पर क्रिकेट पंडितों ने क्या कहा
दरअसल दूसरी पारी में नई गेंद लेने से पहले विराट कोहली अपने गेंदबाज को थकावट से बचाना चाहते थे. यही वजह रही कि विराट ने कुछ देर के लिए गेंदबाजी संभाली. गेंदबाजों को आराम तो उन्होंने दिया ही, अपनी झोली में विकेट भी जमा कर लिया. वह भी शतकवीर हैरी नेल्सन का
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं