विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2017

कोहली की पार्टी में दिखा धोनी का क्रेज, टीम इंडिया ने कुछ इस तरह की पार्टी, देखें Inside Photos

पहला टी-20 खेलने के लिए टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. कुछ दिन पहले शखिर धवन की शादी की सालगिरह थी. जिसको टीम इंडिया ने सेलिब्रेट किया. विराट कोहली ने ये पार्टी अपने रेस्टॉरेंट में रखी.

कोहली की पार्टी में दिखा धोनी का क्रेज, टीम इंडिया ने कुछ इस तरह की पार्टी, देखें Inside Photos
टीम इंडिया ने विराट कोहली के रेस्टोरेंट में की पार्टी.
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद अब टीम को न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज खेलनी है. पहला टी-20 खेलने के लिए टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. कुछ दिन पहले शखिर धवन की शादी की सालगिरह थी. जिसको टीम इंडिया ने सेलिब्रेट किया. विराट कोहली ने ये पार्टी अपने रेस्टोरेंट में रखी. जहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने साउथ अमेरिकन खाने का लुफ्त उठाया. बता दें, कोहली इस रेस्टोरेंट की एक चेन के मालिक हैं. टीम इंडिया कई बार यहां आकर पार्टी कर चुकी है. इस बार भी टीम इंडिया ने यहां खूब एन्जॉय किया.

पढ़ें- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रोमांटिक केमिस्ट्री के बारे में जानें क्या बोले करण जौहर?​

धोनी ने भी की पार्टी एन्जॉय
पार्टी में महेंद्र सिंह धोनी भी आए थे. विराट कोहली ने पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. धोनी ने एक तरफ जहां खिलाड़ियों के साथ एन्जॉय किया वहीं रेस्टोरेंट के शेफ और मैनेजमैंट ने उनके साथ फोटो क्लिक कराई. 

पढ़ें- सबसे तेज 9000 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली​

देखें पार्टी की PHOTOS- 
 
kohli party
kohli party
kohli party
kohli party
kohli party
kohli party
kohli party
kohli party

धवन की शादी की सालगिरह पर कटा केक
टीम इंडिया ने इस मौके पर शिखर धवन की शादी की सालगिरह भी सेलिब्रेट की. जहां धवन ने केक काटा. जिसके बाद साउथ अमेरिकन खाने का लुफ्त उठाया. पार्टी में धोनी अलग ही अंदाज में नजर आ रहे थे. 

पढ़ें- कानपुर में टीम इंडिया का हुआ ऐसा स्वागत, विराट-धोनी ने पहना योगी गमछा​

कोच शास्त्री भी दिखे पार्टी में
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से दिल्ली में ही पहला टी-20 खेलना है. ऐसे में पूरी टीम एक साथ थी. टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी पार्टी में पहुंचे थे. जहां उन्हें रेस्टोरेंट का माहौल बहुत अच्छा लगा. टीम इंडिया ने रेस्टोरेंट के खाने और सर्विस की जमकर तारीफ भी की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com