Cameron Green, Royal Challengers Bengaluru: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आगामी सीजन के लिए केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें भारतीय दिग्गज विराट कोहली के साथ-साथ रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल है. इनके अलावा फ्रेंचाइजी एक और खिलाड़ी को रिटेन करना चाहती थी, लेकिन वह स्टार ऑलराउंडर के चोट को देखते हुए उनसे दूर रहने का ही फैसला लिया.
रिटेंशन प्रकिया समाप्त होने के बाद आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने अपने दिल की बात साझा करते हुए कहा हम ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को टीम में रखना चाहते थे. हालांकि, उनकी चोट को देखते हुए हमें कुछ और फैसला लेना पड़ा.
Fate has its twists, but the support never fades. ❤️
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) October 31, 2024
Comeback stronger, Cam! We hope to see you on the field soon. 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPLRetention pic.twitter.com/Vpe8d7umNr
उन्होंने कहा, ''एक और खिलाड़ी था जिसे हम निश्चित रूप से रिटेन करना चाहते थे. वह कैमरून ग्रीन हैं, लेकिन दुर्भाग्य से वह चोट के कारण आगामी आईपीएल सीजन से भी बाहर हैं.''
बता दें आरसीबी ने लंबे कद के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस से हासिल किया था. इस दौरान टीम के लिए प्रदर्शन करते हुए उनका प्रदर्शन भी ठीक ठाक रहा था. मगर उनके चोट को देखते फ्रेंचाइजी ने उन्हें आगामी सीजन के लिए रिटेन नहीं किया है.
25 वर्षीय ग्रीन को इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी. जिसके करीब दो हफ्ते बाद उन्हें सर्जरी की प्रक्रिया से गुजरनी पड़ी. उम्मीद जताई जा रही है कि वह अगले छह महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे.
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट
रिटेंशन नंबर 1 - 21 करोड़ रुपये – विराट कोहली
रिटेंशन नंबर 2 - 11 करोड़ रुपये – रजत पाटीदार
रिटेंशन नंबर 3 - 5 करोड़ रुपये – यश दयाल
रिटेंशन नंबर 4 – आरटीएम
रिटेंशन नंबर 5 – आरटीएम
रिटेंशन नंबर 6 – आरटीएम
पर्स - 83 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत के दिल में कौन? CSK या कोई और... सुरेश रैना ने बताई अंदर की बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं