विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2023

World Test Championship 2023: रोहित शर्मा से क्या सीखना चाहते हैं, कैमरून ग्रीन ने खुद किया खुलासा

Cameron Green on Rohit Sharma and Virat kohli: ग्रीन ने आईपीएल में 452 रन बनाने के अलावा छह विकेट भी लिए तथा मुंबई को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

World Test Championship 2023: रोहित शर्मा से क्या सीखना चाहते हैं, कैमरून ग्रीन ने खुद किया खुलासा
World Test Championship Final

Cameron Green on Rohit Sharma and Virat kohli: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को उम्मीद है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए रोहित शर्मा के साथ काफी समय बिताने के बाद वह अपने खेल में भारतीय कप्तान जैसी शांतचितता को जोड़ने में सफल रहेंगे. ग्रीन ने आईपीएल में 452 रन बनाने के अलावा छह विकेट भी लिए तथा मुंबई को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. ग्रीन ने सात जून से भारत के खिलाफ ओवल में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल से पूर्व आईसीसी से कहा,‘‘ उन्होंने ( रोहित) मैदान पर जो शांतचितता दिखाई उसकी छाप स्पष्ट नजर आ रही थी.''

उन्होंने कहा,‘‘ वह लंबे समय से खेल रहे हैं और 10 वर्षों से ऐसा कर रहे हैं. उनके साथ मैदान पर समय बिताना और बात करना शानदार रहा.'' ग्रीन ने कहा,‘‘ मेरी भूमिका आक्रामक होकर खेलने का प्रयास करना था और ऐसे में उन्होंने इसको लेकर तरीके दिखाए फिर चाहे वह स्पिनरों या तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करनी हो या फिर क्षेत्ररक्षण करते समय गेंदबाजी में बदलाव करना हो.'' आईपीएल में व्यस्त होने के कारण ग्रीन देर से ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े और उन्होंने गुरुवार को पहली बार अभ्यास सत्र में भाग लिया.

डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final 2023) की तैयारियों में जुटे ग्रीन का मानना है कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली (Cameron Green on Rohit Sharma) उनकी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे. उन्होंने कहा,‘‘ विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि बड़े मैचों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC 2023 final) बेहद महत्वपूर्ण है और मैं इसमें खेलने के लिए उत्साहित हूं.''

ग्रीन को लगता है कि उन्हें टी-20 प्रारूप से टेस्ट प्रारूप में ढलने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. उन्होंने कहा,‘‘ जब आप मैदान पर होते हैं तो टेस्ट क्रिकेट जैसा कुछ नहीं होता. मुझे लगता है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वही है जो इस तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा सके.''

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final से पहले जानिए Virat Kohli के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के दिल में क्या है-VIDEO

* WTC Final के बाद फैंस को लग सकता है झटका, कप्तान रोहित शर्मा ले सकते हैं यह बड़ा फैसला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
''मैं विराट...'', दिनेश कार्तिक ने गौतम गंभीर को झाड़ा, वजह बने 'किंग' कोहली
World Test Championship 2023: रोहित शर्मा से क्या सीखना चाहते हैं, कैमरून ग्रीन ने खुद किया खुलासा
Joe Root broke Don Bradman's record for Most Test Centuries in Won matches PAK vs ENG
Next Article
Joe Root ने तोड़ा Don Bradman का सबसे खास रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में रचा गया इतिहास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com