WTC Final से पहले जानिए Virat Kohli के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के दिल में क्या है- VIDEO

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट 24 टेस्ट मैचों में उन्होंने 48.26 की औसत से 1,979 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 है.

WTC Final से पहले जानिए Virat Kohli के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के दिल में क्या है- VIDEO

World Test Championship Final

Virat Kohli: द ओवल में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से पहले ऑस्ट्रेलियाई सितारों को कुछ शब्दों में टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में बताना था. भारत और ऑस्ट्रेलिया 7 जून से द ओवल में डब्ल्यूटीसी फाइनल (IND vs AUS WTC Final) में एक-दूसरे से भिड़ेंगे. 2021 के बाद टूर्नामेंट में भारत का यह लगातार दूसरा फाइनल होगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins on Virat Kohli) ने विराट को "अच्छा खिलाड़ी और हमेशा मुकाबले के लिए तैयार" बताया. स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith on Virat Kohli), जो विराट, केन विलियमसन और जो रूट (Joe Root) के साथ-साथ आधुनिक युग के 'फैब फोर' (FAB Four batsman) बल्लेबाजी सितारों का भी हिस्सा हैं, उन्होनें विराट को "सुपरस्टार" बताया.

वह हमारे खिलाफ खेलना पसंद करते हैं. वह हमेशा हमारे खिलाफ रन बनाते हैं, उम्मीद है कि हम उन्हें इस सप्ताह शांत रख सकते हैं," स्मिथ ने कहा. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner on Virat) विराट को 'अविश्वसनीय कवर ड्राइव' खेलने वाला खिलाड़ी बताया. खेल में रोमांचक और आने वाले बल्लेबाजों में से एक, मारनस लेबुस्चगने (Marnus Labuschagne on Virat) भी विराट के बड़े प्रशंसक हैं. उन्होंने कहा, "वो सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं और सभी प्रारूपों में महान, उम्मीद है कि इस सप्ताह नहीं (हंसते हुए)."

ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green on Virat Kohli) ने कहा कि विराट 'मैन ऑफ इंडिया' हैं. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchel Starc on Virat kohli) ने विराट को "भारतीय मध्य क्रम की कुशल रीढ़" करार दिया. विराट को वास्तव में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों में उन्होंने 48.26 की औसत से 1,979 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 है.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में विराट ने 92 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.97 की औसत से 4,945 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 शतक और 24 अर्धशतक बनाए हैं. वह जिस फॉर्म में है, उसे देखते हुए वह निस्संदेह भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में एक प्रमुख खिलाड़ी होगें.

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (wk).

रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव को हाई-स्टेक मैच के लिए स्टैंड-बाय खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (c), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (wk), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (wk), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिच मार्श, टॉड मर्फी , मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर.

--- ये भी पढ़ें ---

* "वह विश्व क्रिकेट का...", Gill बनाम Tendulkar की तुलना पर Wasim Akram का बयान कर देगा आपको हैरान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* WTC Final के बाद फैंस को लग सकता है झटका, कप्तान रोहित शर्मा ले सकते हैं यह बड़ा फैसला