बहुचर्चित बॉल टैम्परिंग विवाद (Ball-tampering scandal) में नौ माह के बैन झेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज कैमरॉन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft)ने दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को इस घटना का मास्टरमाइंड करार दिया है. बैनक्रॉफ्ट ने बुधवार को खुलासा किया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के तत्कालीन उपकप्तान वॉर्नर ने कही उन्हें गेंद की कंडीशन बदलने को कहा था. बैनक्रॉफ्ट ने कहा, ‘डेविड वॉर्नर ने मुझे मैच के बीच में ऐसा करने के लिये उकसाया. हम उस समय मैच में जिस स्थिति में थे, उस कारण मैं ऐसा करने के लिए तैयार हो गया.' उन्होंने कहा ,‘मैं टीम में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहता था.'बैनक्रॉफ्ट ने कहा,‘इसके लिये मैं भी जिम्मेदार हूं क्योंकि उस समय मुझे वही ठीक लगा. मैने इस गलती की भारी कीमत चुकाई. मेरे पास विकल्प था और मैने भारी गलती की.' उन्होंने कहा कि यदि वह वॉर्नर का सुझाव नहीं मानते तो उन्हें लगता कि उन्होंने टीम के हित से ऊपर अपने हित को रखा. उन्होंने कहा,‘मैं बिस्तर पर जाता तो मुझे लगता कि मैने सभी को नीचा दिखाया. मुझे लगता कि मैने टीम का नुकसान किया और मैच जीतने का मौका गंवाया.'
इयान चैपल बोले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर पर बैन लगाकर 'इसलिए' सही निर्णय लिया ...
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी वर्ष मार्च में हुए टेस्ट मैच के दौरान बैनक्रॉफ्ट को सेंडपेपर (रेतमाल) के जरिये गेंद की 'शक्ल बिगाड़ते हुए' कैमरे पर पकड़ा गया था. बॉल टैम्परिंग मामले के सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की दुनियाभर में आलोचना हुई थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस विवाद के बाद तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और तत्कालीन उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया था. इस 'साजिश' में साथ देने के लिए कैमरॉन बैनक्रॉफ्ट पर नौ माह का प्रतिबंध लगाया गया था.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
वैसे, बैनक्रॉफ्ट ने साफ किया कि वे खुद को इस मामले का 'शिकार' नहीं मानते हैं. उन्होंने साफगोई के साथ कहा, 'मेरे पास विकल्प था लेकिन मैंने बड़ी गलती की. इसे करना या नहीं करना पूरी तरह से मेरे हाथ में था.' गौरलब है कि पिछले सप्ताह स्टीव स्मिथ ने इस मामले में कहा था कि इस विवाद की कप्तान के रूप में उन्होंने पूरी तरह से अनदेखी की. मैदान पर जो कुछ भी हुआ, उसे उन्होंने नजरअंदाज करने की गलती की. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं