
तीन सदस्यीय सलाहकार समिति ने कहा कि शास्त्री की सहमति से ही द्रविड़ और जहीर की नियुक्ति की गई
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीएसी ने कहा-हमने कोच चयन प्रक्रिया में सर्वश्रेष्ठ प्रयत्न किया
ऐसा दिखाया गया कि हमने शास्त्री पर जहीर, द्रविड़ की नियुक्ति थोपी
शास्त्री की रजामंदी से की गई जहीर और द्रविड़ की नियुक्ति
पत्र के शुरू में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की तीन सदस्यीय समिति ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है. इसमें लिखा है, ‘ऐसे संकेत मिले हैं कि सीएसी ने अपने दायरे से बाहर जाकर जहीर और द्रविड़ को रखने की सिफारिश की और इन दोनों महान खिलाड़ियों के नाम मुख्य कोच पर थोपे गए. साथ ही हमने बैठक खत्म होने के तुरंत बाद आपको तथा राहुल जौहरी और अमिताभ चौधरी को फोन पर बता दिया था कि बैठक में क्या हुआ था.’
इसके अनुसार, ‘आपको पता ही है कि हमने इस प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयत्न किया ताकि भारतीय टीम को सर्वश्रेष्ठ कोच मुहैया कराए जा सकें.’ पत्र में लिखा गया, ‘लेकिन इससे हमें दुख और निराशा हो रही है कि सीएसी को मीडिया के विभिन्न वर्गों में इस तरह से पेश किया जा रहा है.’ इसके अनुसार, ‘हमारी इच्छा है कि आप मुख्य कोच के चयन की प्रक्रिया की पारदर्शिता को सार्वजनिक करे ताकि झूठी बातें खत्म हों. ’पत्र के अंत में उन्होंने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमने आपको जो बताया है कि जहीर और द्रविड़ को शास्त्री पर थोपा नहीं गया है तो क्रिकेट के प्रशंसकों को भी इस सच्चाई से अवगत कराया जाए. हम खुद भी ऐसा कर सकते थे लेकिन हम माहौल खराब नहीं करना चाहते. इसलिये हम आपसे बातें साफ करने के लिए आग्रह कर रहे हैं.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)