अगस्त के बाद से टीम इंडिया की जर्सी पर बायजूस लिखा दिखाई नहीं देगा
खास बातें
- अगस्त के बाद नहीं दिखेगा बायजूस
- बोर्ड के साथ नई कंपनी के करार की चर्चा
- फैंस खड़े कर रहे हैं अभी से सवाल
नई दिल्ली: विंडीज के साथ अगले महीने शुरू हो रही सीरीज के साथ ही टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने नया मुख्य प्रायोजक मिल गया है. BCCI ने गेमिंग कंपनी ड्रीम-11 को अगले तीन साल के लिए टीम इंडिया का नया मुख्य प्रायोजक होने का ऐलान कर दिया है. BCCI सचिव जय शाह ने हाल ही में कहा था कि एडटेक बाइजूस के साथ जारी करार अगस्त के आखिर में खत्म हो जाएगा. इसके बाद चर्चा ऐसी हो रही है है कि ऑललाइन गेम कंपनी ड्रीम-11 टीम इंडिया की टाइटल स्पांसर बन सकती है. और शनिवार को बीसीसीआई ने इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान भी कर दिया.