कराची:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत और पाकिस्तान के बीच 2011 विश्व कप सेमी-फाइनल फिक्स होने के आरोपों पर चुप्पी साध रखी है जबकि पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष एजाज बट ने बोर्ड से इसकी जांच कराने के लिए कहा है।
बट ने कहा कि पीसीबी को खुद इसकी जांच करानी चाहिए या आईसीसी को जांच के लिए कहना चाहिए। बट हालांकि उस समय खुद पीसीबी के अध्यक्ष थे जब पहली बार सेमी-फाइनल के नतीजे पर उंगली उठी थी।
सेमी-फाइनल के फिक्स होने का दावा करने वाले इंग्लैंड के पत्रकार एड हॉकिंस की किताब पर बातचीत के समय शाहिद अफरीदी पर पूछे गए एक सवाल पर वह स्टूडियो से बाहर चले गए थे। खिलाड़ियों के प्रति बट के कड़े रवैये के चलते ही अफरीदी को पिछले साल मई में बर्खास्त कर दिया गया था।
अफरीदी ने बाद में उस फैसले को अदालत में चुनौती दी और राजनीतिक दखल के बाद उनकी टीम में वापसी हुई।
बट ने कहा कि पीसीबी को खुद इसकी जांच करानी चाहिए या आईसीसी को जांच के लिए कहना चाहिए। बट हालांकि उस समय खुद पीसीबी के अध्यक्ष थे जब पहली बार सेमी-फाइनल के नतीजे पर उंगली उठी थी।
सेमी-फाइनल के फिक्स होने का दावा करने वाले इंग्लैंड के पत्रकार एड हॉकिंस की किताब पर बातचीत के समय शाहिद अफरीदी पर पूछे गए एक सवाल पर वह स्टूडियो से बाहर चले गए थे। खिलाड़ियों के प्रति बट के कड़े रवैये के चलते ही अफरीदी को पिछले साल मई में बर्खास्त कर दिया गया था।
अफरीदी ने बाद में उस फैसले को अदालत में चुनौती दी और राजनीतिक दखल के बाद उनकी टीम में वापसी हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Match Fixing, India-Pakistan Match, World Cup 2011, Semifinal, मैच फिक्सिंग, भारत-पाकिस्तान मैच, विश्वकप 2011, सेमी-फाइनल, एजाज बट