विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2018

पाकिस्‍तान में जन्‍मे ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्‍मान ख्‍वाजा का भाई फर्जी टेरर हिट लिस्‍ट के मामले में गिरफ्तार

क्रिकेटर उस्‍मान ख्‍वाजा (Usman Khawaja) के भाई को कथित तौर पर अपने एक प्रतिद्वंद्वी को फंसाने के लिए फर्जी टेरर हिटलिस्‍ट (Fake Terror Hit List) मामले का आरोपी बनाने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया है.

पाकिस्‍तान में जन्‍मे ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्‍मान ख्‍वाजा का भाई फर्जी टेरर हिट लिस्‍ट के मामले में गिरफ्तार
उस्‍मान ख्‍वाजा ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए अब तक 35 टेस्‍ट, 18 वनडे और 9 टी20 खेले हैं (फाइल फोटो)
सिडनी: ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उस्‍मान ख्‍वाजा (Usman Khawaja) के भाई को कथित तौर पर इश्‍क में अपने एक प्रतिद्वंद्वी को फंसाने के लिए फर्जी टेरर हिटलिस्‍ट (Fake Terror Hit List) मामले का आरोपी बनाने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया है. 39 वर्षीय अर्सकान ख्‍वाजा (Arsakan Khawaja)पर आरोप है कि उसने यूनिवर्सिटी के अपने पूर्व सहयोगी मोहम्‍मद कमर निजामदीन (Mohamed Kamer Nizamdeen) के बारे में पुलिस को बताया था कि 26 वर्षीय कमर तत्‍कालीन प्रधानमंत्री मैल्‍कम टर्नबुल ( Malcom Turnbull) की हत्‍या की साजिश रच रहा है. कमर निजामदीन को उसकी नोटबुक में आतंक फैलाने वाली कथित हिटलिस्‍ट पाए जाने के बाद अगस्‍त में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि पुलिस ने उसे कुछ सप्‍ताह बाद रिहा कर दिया था. पुलिस ने अपनी तफ्तीश में पाया था कि इस लिस्‍ट की हैंडराइटिंग कमर की हैंडराइटिंग से मेल नहीं खाती.

रिकी पोटिंग ने उस्‍मान ख्‍वाजा को इस मामले में बताया तकनीकी रूप से कमजोर

न्‍यू साउथ वेल्‍स के असिस्‍टेंट कमिश्‍नर मिक विलिंग ने पत्रकारों को बताया, 'हम बताना चाहते हैं कि निजामदीन को योजनाबद्ध तरीके से व्‍यक्तिगत प्रयास के तहत फंसाने की कोशिश की गई थी. उन्‍होंने कहा कि एक महिला को लेकर निजामदीन को फंसाने की कोशिश की गई थी और मामले की आगे जांच की जा रही है. विलिंग ने स्‍पष्‍ट किया कि समुदाय को कोई खतरा नहीं है. पुलिस ने श्रीलंका में जन्‍मे निजामदीन की गिरफ्तारी पर खेद जताया है.

सिकंदर रजा, इमरान ताहिर और उस्‍मान ख्‍वाजा का है यह खास कनेक्‍शन...

वीडियो: अफरीदी बोले, पाकिस्‍तान से ज्‍यादा प्‍यार भारत में मिला  उधर, निजामदीन ने इस मामले में पुलिस से हर्जाने की मांग की है. गौरतलब है कि अर्सकान ख्‍वाजा को सिडनी के एक उपनगर में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. उससे फर्जी दस्‍तावेजों के आधार पर न्‍याय को विकृत करने की कोशिश को लेकर पूछताछ की जा रही है. इस कथित सूची में आतंकियों के कई हाई प्रोफाइल टारगेट्स के नाम थे. पाकिस्‍तान में जन्‍मे उस्‍मान ख्‍वाजा भारत के खिलाफ 6 दिसंबर से प्रारंभ होने वाली टेस्‍ट सीरीज के लिए घोषित ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में शामिल हैं. उन्‍होंने घुटने की सर्जरी कराने के बाद हाल ही में टीम में वापसी की है. उस्‍मान ने अब तक 35 टेस्‍ट, 18 वनडे और 9 टी20I में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है. बाएं हाथ के इस प्रारंभिक बल्‍लेबाज के नाम पर टेस्‍ट क्रिकेट में 2455, वनडे में 469 और टी20 में 241 रन दर्ज हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com