विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2022

सचिन, विराट नहीं भारत के इस क्रिकेटर से खौफ खाते हैं ब्रेट ली, कह दी ये बड़ी बात

ब्रेट ली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं वे हमें अब सितंबर-अक्टूबर में होने वाली लैजेंडस क्रिकेट लीग में खेलते हुए नज़र आएंगें. दुनियां के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में शुमार ली ने हाल ही में मौजूदा समय के एक स्टार भारतीय बल्लेबाज़ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

सचिन, विराट नहीं भारत के इस क्रिकेटर से खौफ खाते हैं ब्रेट ली, कह दी ये बड़ी बात
Brett Lee
नई दिल्ली:

दुनियां के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में शुमार ब्रेट ली ने हाल ही में मौजूदा समय के स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. ब्रेट ली ने कहा कि मैं खुद को बेहद सौभाग्यशाली महसूस करता हूँ कि मुझे भारत के महानतम क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज़ों के खिलाफ़ गेंदबाज़ी करने का मौका मिला. लेकिन मौजूदा समय का एक भारतीय बल्लेबाज़ जिन्हें मैं गेंदबाज़ी करना पसंद करूगा और वो हैं ऋषभ पंत, इसके पीछे का कारण क्या है इसके बार में भी ब्रेट ली ने ज़िक्र किया.
 

ऋषभ पंत में है ये ख़ासियत 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली से दरअसल एक ऑनलाइन शो के दौरान पूछा गया कि मौजूदा समय में कौन-सा वो भारतीय बल्लेबाज़ है जिनके खिलाफ़ आप गेंदबाज़ी करना पसंद करेंगे?
इस पर ब्रेट ली ने कहा कि वे ऋषभ को गेंदबाज़ी करना चाहेंगे, क्योंकि ऋषभ पंत एक परंपरागत तरह के बल्लेबाज़ न होकर खेलने के लिए काफ़ी चैलेंजिग हैं. क्य़ोंकि वे कब कौन सा शॉट खेलेंगे ये कोई नहीं बता सकता. ऐसे में ऋषभ के खिलाफ़ गेंदबाज़ी करने में काफी मज़ा आएगा. बता दें कि ब्रेट ली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, वे हमें अब सितंबर-अक्टूबर में होने वाली लैजेंडस क्रिकेट लीग में खेलते हुए नज़र आएंगें वहीं दूसरी तरफ़ ऋषभ पंत 28 अगस्त को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ़ खेले जाने वाले मुकाबले में नज़र आने वाले हैं.

शेन वॉटसन ने चुने टॉप 5 बेस्ट T20I खिलाडी, पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को जगह, नंबर 1 एक है यह दिग्गज

19 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जिम्बाब्वे टीम, खेली जाएगी वनडे सीरीज, देखें पूरा शेड्यूल और टीम

Asia Cup : भारत के खिलाफ पाकिस्तान का 'Masterplan' आया सामने, रोजाना 150 छक्के और नीचे देखकर खेलो शॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com