
- शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 745 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
- ब्रैंडन मैक्कुलम ने प्रारंभ में चौथे दिन मैच खत्म होने की संभावना के कारण गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना था.
- बारिश के कारण मैच पांचवें दिन खत्म हुआ, जिससे मैक्कुलम ने मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज देने का मन बनाया.
Brendon McCullum : शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पूरे सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी और 745 रन बनाए, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. यही कारण कहा कि गिल को "प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट" के खिताब से नवाजा गया. लेकिन इंग्लैंड टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum on Siraj) प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड (Player Of The Series Award) मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj News) को देना चाहते थे, इस बारे में खुलासा भारत के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने की है.

क्रिकबज़ के साथ बातचीत में, दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया कि "ब्रेंडन मैकुलम ने मैच के चौथे दिन शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए चुना था, क्योंकि माना जा रहा था कि मैच उसी दिन खत्म हो जाएगा. हालांकि, बारिश के कारण मैच पांचवें दिन खत्म हो गया और माइकल एथरटन, जिन्हें पुरस्कार देने थे, उन्होंने मैकुलम के पहले से लिए गए फैसले को ध्यान में रखते हुए सभी नाम तैयार कर लिए थे.
कार्तिक ने कहा, "अगर मैच कल (चौथे दिन) खत्म हो जाता, तो शुभमन गिल मैन ऑफ द सीरीज़ होते. ब्रेंडन मैकुलम ने शुभमन गिल का नाम लिया था. और ज़ाहिर है, माइकल एथरटन ही प्रेजेंटेशन दे रहे थे.इसलिए, उनके पास सभी सवाल तैयार थे. सब कुछ शुभमन गिल के लिए था. "

ब्रैंडन मैक्कुलम ने सिराज के लिए बदल लिया था अपना मन
कार्तिक ने आगे कहा कि, "लेकिन पांचवें दिन मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन ने मैकुलम को अपना मन बदलने पर मजबूर कर दिया क्योंकि पांचवें दिन के खेल के बाद वह तेज़ गेंदबाज़ को पुरस्कार देना चाहते थे. लेकिन, तब तक फैसला हो चुका था." कार्तिक ने कहा, " मोहम्मद सिराज के लिए मैकुलम ने अपना फैसला बदल दिया. उन्होंने मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बात भी की और कहा कि, " उन्हें सिराज की गेंदबाजी देखने में कितना मज़ा आया और उन्होंने उनके बारे में कितनी शानदार बातें कहीं. "
दरअसल, मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और 23 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 185.3 ओवर भी फेंके, जो किसी भी गेंदबाज़ की ओर से फेंके गए सबसे ज्यादा ओवर थे. पांचवें टेस्ट में, सिराज ने 9 विकेट लिए और प्लेयऱ ऑफ द मैच का अवार्ड जीता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं