मैक्कुलम ने कीवी टीम को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
नई दिल्ली:
हेमिल्टन में 47 रन की छोटी लेकिन तेजतर्रार पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम ने उसी शानदार अंदाज में अपने वनडे करियर का समापन किया जिस तरह की पारियों के लिए वे जाने जाते हैं। 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कीवी टीम को मजबूती देने में अहम योगदान दिया। एक 'टीम मैन' के रूप में उन्हें काफी ऊंचा रैंक किया जाता है। कप्तान और बल्लेबाज के रूप में वे अपनी टीम को वर्ष 2015 के वर्ल्डकप में फाइनल तक पहुंचाने में कामयाब रहे। हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के कारण न्यूजीलैंड को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने का उनका सपना अधूरा रह गया।
आईपीएल में कई शानदार पारियां हैं उनके नाम
मैक्कल ने काफी समय तक कीवी टीम को विकेटकीपर के रूप में भी सेवाएं दीं। करियर के आखिरी दौर में उन्होंने विकेटकीपिंग छोड़ दी, लेकिन मैदान में 100 फीसदी देने की क्वालिटी के चलते उनकी गिनती तेजतर्रार क्षेत्ररक्षक के तौर पर भी गिना गया। आईपीएल में भी उन्होंने कई शानदार पारियां खेली हैं। आइए नजर डालते हैं इस क्रिकेटर की चार सर्वश्रेष्ठ वनडे पारियों पर....
166 रन विरुद्ध आयरलैंड (एबरदीन, स्कॉटलैंड 2008)
त्रिकोणीय सीरीज के इस मैच में मैक्कलम ने आयरलैंड के गेंदबाजी आक्रमण की जमकर खबर ली। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर में दो विकेट खोकर ही 402 का विशाल स्कोर खड़ा किया। अपनी 166 रन (स्ट्राइक रेट 122.96) की पारी के लिए इस कीवी बल्लेबाज ने 135 गेंदों का सामना किया और 12 चौके व 10 छक्के जमाए। गेंद पर निर्ममता से प्रहार करते हुए उन्होंने विकेट के चारों तरफ स्ट्रोक्स की झड़ी लगा दी। जवाब में खेलते हुए आयरलैंड की टीम 28.4 ओवर में केवल 112 रन बनाकर ढेर हो गई।
131 रन विरुद्ध पाकिस्तान (अबूधाबी 2009-10)
न्यूट्रल स्थान अबूधाबी में पाकिस्तान के शानदार तेज गेंदबाजी के खिलाफ मैक्कलम जबर्दस्त फॉर्म में थे। उन्होंने 129 गेंदों पर 14 चौकों पर तीन छक्कों की मदद से 131 रन (स्ट्राइक रेट 101.55) बनाए थे। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद आमिर, उमर गुल, अब्दुल रज्जाक के अलावा शाहिद आफरीदी शामिल थे। मैच में कीवी टीम ने 303 रन बनाए और फिर पाकिस्तानी टीम को 47.2 ओवर में 239 के स्कोर पर रोक दिया।
119 रन विरुद्ध जिम्बाब्वे (नेपियर, 2011-12)
मैच में 119 रन (स्ट्राइक रेट 135.22) बनाने में मैक्कलम ने महज 88 गेंदों का सहारा लिया। उनकी पारी में 7 चौके व पांच छक्के शामिल थे। न्यूजीलैंड ने मैच में 50 ओवर में 373 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे टीम 171 रन बनाकर ही आउट हो गई थी।
117 रन विरुद्ध श्रीलंका (हेमिल्टन 2014-15)
इस पारी को मैक्कलम की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक माना जा सकता है। मैच में कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में मैक्कलम ने 99 गेंद पर 12 चौकों पर पांच छक्कों की मदद से 117 रन बनाए थे। उन्हें छोड़कर न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप रहे थे और टीम की ओर से दूसरा सर्वोच्च स्कोर टेलर का 34 रन का था। न्यूजीलैंड ने मैच में 248 रन बनाए थे। दूसरे सेशन में विकेट आसान हो गया था और श्रीलंका ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
वनडे रिकॉर्ड की नजर से मैक्कलम
----------------------------------------
152
के आसपास रहा है मैक्कलम का वर्ष 2012 के बाद से स्ट्राइक रेट। इस समयावधि में सभी वनडे ओपनर के स्ट्राइक रेट में यह सबसे ज्यादा है
--------------------
61
फीसदी रन उन्होंने वर्ष 2012 के बाद से कीवी टीम के लिए बनाए हैं। इस दौर में कीवी टीम की बल्लेबाजी मैक्कलम आसपास ही केंद्रित रही है
आईपीएल में कई शानदार पारियां हैं उनके नाम
मैक्कल ने काफी समय तक कीवी टीम को विकेटकीपर के रूप में भी सेवाएं दीं। करियर के आखिरी दौर में उन्होंने विकेटकीपिंग छोड़ दी, लेकिन मैदान में 100 फीसदी देने की क्वालिटी के चलते उनकी गिनती तेजतर्रार क्षेत्ररक्षक के तौर पर भी गिना गया। आईपीएल में भी उन्होंने कई शानदार पारियां खेली हैं। आइए नजर डालते हैं इस क्रिकेटर की चार सर्वश्रेष्ठ वनडे पारियों पर....
166 रन विरुद्ध आयरलैंड (एबरदीन, स्कॉटलैंड 2008)
त्रिकोणीय सीरीज के इस मैच में मैक्कलम ने आयरलैंड के गेंदबाजी आक्रमण की जमकर खबर ली। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर में दो विकेट खोकर ही 402 का विशाल स्कोर खड़ा किया। अपनी 166 रन (स्ट्राइक रेट 122.96) की पारी के लिए इस कीवी बल्लेबाज ने 135 गेंदों का सामना किया और 12 चौके व 10 छक्के जमाए। गेंद पर निर्ममता से प्रहार करते हुए उन्होंने विकेट के चारों तरफ स्ट्रोक्स की झड़ी लगा दी। जवाब में खेलते हुए आयरलैंड की टीम 28.4 ओवर में केवल 112 रन बनाकर ढेर हो गई।
131 रन विरुद्ध पाकिस्तान (अबूधाबी 2009-10)
न्यूट्रल स्थान अबूधाबी में पाकिस्तान के शानदार तेज गेंदबाजी के खिलाफ मैक्कलम जबर्दस्त फॉर्म में थे। उन्होंने 129 गेंदों पर 14 चौकों पर तीन छक्कों की मदद से 131 रन (स्ट्राइक रेट 101.55) बनाए थे। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद आमिर, उमर गुल, अब्दुल रज्जाक के अलावा शाहिद आफरीदी शामिल थे। मैच में कीवी टीम ने 303 रन बनाए और फिर पाकिस्तानी टीम को 47.2 ओवर में 239 के स्कोर पर रोक दिया।
119 रन विरुद्ध जिम्बाब्वे (नेपियर, 2011-12)
मैच में 119 रन (स्ट्राइक रेट 135.22) बनाने में मैक्कलम ने महज 88 गेंदों का सहारा लिया। उनकी पारी में 7 चौके व पांच छक्के शामिल थे। न्यूजीलैंड ने मैच में 50 ओवर में 373 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे टीम 171 रन बनाकर ही आउट हो गई थी।
117 रन विरुद्ध श्रीलंका (हेमिल्टन 2014-15)
इस पारी को मैक्कलम की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक माना जा सकता है। मैच में कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में मैक्कलम ने 99 गेंद पर 12 चौकों पर पांच छक्कों की मदद से 117 रन बनाए थे। उन्हें छोड़कर न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप रहे थे और टीम की ओर से दूसरा सर्वोच्च स्कोर टेलर का 34 रन का था। न्यूजीलैंड ने मैच में 248 रन बनाए थे। दूसरे सेशन में विकेट आसान हो गया था और श्रीलंका ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
वनडे रिकॉर्ड की नजर से मैक्कलम
----------------------------------------
152
के आसपास रहा है मैक्कलम का वर्ष 2012 के बाद से स्ट्राइक रेट। इस समयावधि में सभी वनडे ओपनर के स्ट्राइक रेट में यह सबसे ज्यादा है
--------------------
61
फीसदी रन उन्होंने वर्ष 2012 के बाद से कीवी टीम के लिए बनाए हैं। इस दौर में कीवी टीम की बल्लेबाजी मैक्कलम आसपास ही केंद्रित रही है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं