पाकिस्तान सुपरलीग में खेलने के लिए ब्रेंडन मैक्कलम और इयोन मॉर्गन तैयार

पाकिस्तान सुपरलीग में खेलने के लिए ब्रेंडन मैक्कलम और इयोन मॉर्गन तैयार

ब्रेंडन मैक्कुलम (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

पाकिस्तान क्रिकेट लीग में लगातार बड़े खिलाड़ियों के शामिल होने की संख्या बढ़ती जा रही है। ब्रेंडन मैक्कलम और इयोन मॉर्गन उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जो अगले साल इस लीग में खेलते हुए नज़र आएंगे। पहले साल कई खिलाड़ी सुरक्षा और अनिश्चितता के कारण इस लीग से दूर रहे, लेकिन अपने पहले ही साल में पाकिस्तान सुपर लीग ने तमाम मुश्किलों के बाद काफी मुनाफा कमाया और लीग कामयाब भी रहे।

310 खिलाड़ी हुए शामिल
पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि मैक्कलम और मॉर्गन के आने से और खिलाड़ी भी अब पीएसएल का रुख कर सकते हैं। पिछले साल लीग में 310 खिलाड़ी शामिल हुए थे जिसमें 138 खिलाड़ी पाकिस्तान से ही थे। इसके अलावा 5 टीमों में अंतरराष्ट्रीय जगत के कई सारे नाम थे जिनमें क्रिस गेल, केविन पीटरसन, शेन वॉटसन , ड्वेन ब्रावो और डैरन सैमी शामिल रहे।

पिछले साल करीब 26 लाख डॉलर की कमाई पाकिस्तान सुपर लीग ने की थी। पीएसएल का पहले साल इस्लामाबाद युनाइटेड की टीम ने जीता था, जिसके कप्तान मिस्बाह-उल-हक थे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com