38 वर्ष के ब्रेड हैडिन ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर के अलावा अच्छे बल्लेबाज भी थे (फाइल फोटो)
सिडनी:
पूर्व विकेटकीपर ब्रेड हैडिन और तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को अगले साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली चैपल-हैडली वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए आज ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया. गौरतलब है कि कंगारू टीम के प्रदर्शन में आ रही लगातार गिरावट के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बेहद चिंतित है और प्रदर्शन का स्तर ऊपर ले जाने के लिए ही इन दोनों दिग्गजों को टीम के साथ जोड़ा गया है.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 5-0 की एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही टेस्ट मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया टीम के हालिया प्रदर्शन में गिरावट देखने में आई है.
हाल में संन्यास लेने वाले ये दोनों खिलाड़ी मुख्य कोच डेरेन लीमैन की अगुआई वाले कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे जिसमें सहायक कोच ग्रीम हिक और डेविड साकेर शामिल हैं. हिक और साकेर फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की तैयारी के लिए जल्दी रवाना होंगे.
लीमैन ने कहा, ‘यह हमारे लिए शानदार मौका है कि ब्रेड और रेयान की क्षमता के पूर्व खिलाड़ी इस दौरे के लिए हमारे साथ जुड़े हैं और आस्ट्रेलिया क्रिकेट से अपना जुड़ाव जारी रखा है.’ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 30 जनवरी से पांच फरवरी के बीच तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज आकलैंड, नेपियर और हैमिल्टन में खेली जाएगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 5-0 की एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही टेस्ट मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया टीम के हालिया प्रदर्शन में गिरावट देखने में आई है.
हाल में संन्यास लेने वाले ये दोनों खिलाड़ी मुख्य कोच डेरेन लीमैन की अगुआई वाले कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे जिसमें सहायक कोच ग्रीम हिक और डेविड साकेर शामिल हैं. हिक और साकेर फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की तैयारी के लिए जल्दी रवाना होंगे.
लीमैन ने कहा, ‘यह हमारे लिए शानदार मौका है कि ब्रेड और रेयान की क्षमता के पूर्व खिलाड़ी इस दौरे के लिए हमारे साथ जुड़े हैं और आस्ट्रेलिया क्रिकेट से अपना जुड़ाव जारी रखा है.’ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 30 जनवरी से पांच फरवरी के बीच तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज आकलैंड, नेपियर और हैमिल्टन में खेली जाएगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वनडे सीरीज, ब्रेड हैडिन, रेयान हैरिस, ऑस्ट्रेलिया Vs न्यूजीलैंड, Australia, New Zealand, Oneday Series, Brad Haddin, Ryan Harris, AusVsNz