विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2025

"रोहित और विराट को यह करने की...", दिग्गज कपिल देव ने रोहित और विराट के बारे में दिया यह बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद हर कोई रोहित और विराट के संन्यास की बात कर रहा है,तो दिग्गज कपिल देव ने भी इस विषय पर अपनी राय रखी है

"रोहित और विराट को यह करने की...", दिग्गज कपिल देव ने रोहित और विराट के बारे में दिया यह बड़ा बयान
पूर्व कप्तान कपिल देव

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के चयन की तारीख नजदीक आ  रही है, लेकिन करोड़ों फैंस अपनी-अपनी टीम चुनने में व्यस्त हैं, तो चर्चा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे में बुरी तरह नाकाम रहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बयानबाजी भी बीच-बीच में कहीं न कहीं से देखने-सुनने को मिल ही जाती है.  अब पूर्व महान हरफनमौला कपिल देव ने सोमवार को यहां कहा कि ये दोनों इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि अपने भविष्य को लेकर फैसला खुद कर सकते हैं,

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली नौ पारियों में एक शतक के साथ 190 रन ही बना सकें और बार बार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर कैच देकर आउट हुए. कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े यहां और खराब रहे और वह तीन मैचों की पांच पारियों में महज 31 रन ही बना सके. वह खराब फॉर्म के कारण पांचवें टेस्ट मैच से बाहर थे.

भारत के पूर्व महान खिलाड़ी कपिल देव से जब इन खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘विराट और रोहित बहुत बड़े खिलाड़ी है और खेल में अपने भविष्य का फैसला उन्हें खुद करने दीजिए.' ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने दो मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी.

रोहित की जगह टीम में कप्तान के दावेदारों के बारे में पूछे जाने पर इस विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, ‘इस में किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिये, जो मौजूदा कप्तान है वह भी किसी की जगह आये थे. जो भी कप्तान बने उसे पूरा समय मिलना चाहिए.' भारतीय टीम को इस दौरे पर बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी निराश किया. बुमराह के अलावा कोई भी अन्य गेंदबाज प्रभावित करने में विफल रहा. बुमराह भी पांचवें टेस्ट में चोटिल होने के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके जिससे ऑस्ट्रेलिया के लिए छोटा लक्ष्य हासिल करना काफी आसान हो गया. बुमराह ने इस दौरे पर लगभग 150 ओवर गेंदबाजी कर 32 विकेट झटके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com