
Adam Gilchrist predicts Border Gavaskar Trophy winner: नंवबर-दिसंबर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई दौरे (IND vs AUS) पर जाकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाकर सीरीज जीतने में सफल रही है. इस बार भी सीरीज को जीतकर भारतीय टीम अपनी हैट्रिक पूरी करनी चाहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज को जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों और पूर्व खिलाड़ियों ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर अपने बयान देने शुरू कर दिया है. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भविष्यवाणी की है. गिलक्रिस्ट ने उस टीम का नाम बताया है जो इस बार बॉर्डर-गावस्कर की ट्रॉफी जीतने में सफल रह सकती है.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में गिलक्रिस्ट ने Border Gavaskar Trophy के विजेता को चुना है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि "स्वाभाविक रूप से मैं ऑस्ट्रेलिया का नाम लूंगा, उम्मीद है कि वे इस बार ट्रॉफी जीतेगें. लेकिन यह बहुत करीबी मुकाबला होने वाला है. दोनों के बीच कमाल का मुकाबला देखने को मिलेगा. "

Photo Credit: AFP
एडम गिलक्रिस्ट ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (IND vs AUS Test Series) को लेकर आगे कहा, "यह दोनों टीमों के लिए एक और कठिन सीरीज होने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया पर यह साबित करने की जिम्मेदारी है कि वे अपने घर में सबसे मजबूत है. भारत जानता है कि कैसे बाहर जाकर विदेशों में जीतना है. इस समय उनकी तेज गेंदबाजी लाइन-अप दुनिया भर की अधिकांश टीमों से बेहतर है. वे यहां की परिस्थितियों का आनंद लेने जा रहे हैं. इसके अलावा, उनके पास शानदार बल्लेबाजी लाइन-अप है.. यह बहुत, बहुत बराबरी का सीरीज होने वाला है."
पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत को मिली जीत
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में पहली बार साल 2018-19 में हराया था. इसके बाद 2020-21 में भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर का सीरीज जीतने में सफल रही थीत. 2018-19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था तो वहीं, 2020-21 में भी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसमें भारतीय टीम 2-1 से जीतने में सफल रही थी.
इस बार 5 टेस्ट मैचों की सीरीज
इस बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में6 से 10 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच गाबा में होगा. वहीं, एमसीजी में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. मेलबर्न में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच होगा. सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा.
भारत- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, भारत के समय के अनुसार (IND vs AUS)
टेस्ट मैच | टीम | जगह | तारीख | समय |
पहला टेस्ट | भारत vs ऑस्ट्रेलिया | पर्थ | 22 से 26 नवंबर | सुबह 7 बजकर 50 मिनट |
दूसरा टेस्ट | भारत vs ऑस्ट्रेलिया | एडिलेड | 6 से 10 दिसंबर | सुबह 9 बजकर 30 मिनट |
तीसरा टेस्ट | भारत vs ऑस्ट्रेलिया | ब्रिस्बेन | 14 से 18 दिसंबर | सुबह 5 बजकर 50 मिनट |
चौथा टेस्ट | भारत vs ऑस्ट्रेलिया | मेलबर्न | 26 से 30 दिसंबर | सुबह 5 बजे |
पांचवां टेस्ट | भारत vs ऑस्ट्रेलिया | सिडनी | 3 से 7 जनवरी | सुबह 5 बजे |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं