विज्ञापन

Bob Cowper: नहीं रहे ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर बॉब काउपर, कैंसर की वजह से दुनिया को कहा अलविदा

Bob Cowper Died Aged 84: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बॉब काउपर का निधन हो गए हैं. दिग्गज खिलाड़ी ने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है.

Bob Cowper: नहीं रहे ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर बॉब काउपर, कैंसर की वजह से दुनिया को कहा अलविदा
Bob Cowper

Bob Cowper Died Aged 84: क्रिकेट के गलियारों से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बॉब काउपर का निधन हो गया है. दिग्गज खिलाड़ी ने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है. बताया जा रहा है कि वह कैंसर जैसी घातक बिमारी से जूझ रहे थे. काउपर के परिवार में उनके जाने के बाद उनकी पत्नी डेल और दो बेटियां ओलिविया और सेरा बची हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के निधन की पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से की है. 

काउपर के निधन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पोस्ट करते हुए लिखा है, 'आज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बॉब काउपर के निधन पर शोक मना रहा है. वह बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज थे. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच शतकीय पारियां खेली. इन उम्दा पारियों में एक तीसरा शतक भी शामिल है, जो उन्होंने साल 1966 में एशेज सीरीज के दौरान एमसीजी में खेली थी. हमारी संवेदनाएं बॉब के परिवार, दोस्तों और उनके साथियों के साथ है.'

बॉब ने 28 साल की उम्र में क्रिकेट को कह दिया था अलविदा 

आपको बता दें कि बॉब ने महज 28 साल के ही उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 1970 में विक्टोरिया की शेफील्ड शील्ड जीतने के बाद उन्होंने अपना ध्यान क्रिकेट के बजाय बिजनेस की तरफ केंद्रित किया. संन्यास लेने से पूर्व वह अपनी टीम के लिए 27 टेस्ट मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 46 पारियों में 46.84 की औसत से 2061 रन निकले. बॉब के नाम टेस्ट क्रिकेट में पांच शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है. 

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो वह इतने ही मुकाबलों की 36 पारियों में 31.63 की औसत से 36 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. गेंदबाजी के दौरान उन्होंने तीन बार चार विकेट चटकाने का कारनामा किया. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: जितेश शर्मा क्यों बनने जा रहे थे RCB के कप्तान? LSG के खिलाफ रजत पाटीदार की हो गई थी छुट्टी
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com