विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2015

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने किया संन्यास का ऐलान, नहीं खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने किया संन्यास का ऐलान, नहीं खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप
मैक्कलम का फाइल फोटो
नई दिल्ली: न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम फरवरी 2016 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। इस बात का ऐलान मैक्कलम ने खुद किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम जब अगले साल न्यूज़ीलैंड के दौरे पर होगी तभी मैक्कलम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे
34 साल के इस खिलाड़ी ने यह भी ऐलान किया कि वह मार्च में होने वाले विश्व टी-20 का हिस्सा नहीं होंगे। अपने डेब्यू से लेकर अब तक लगातार 99 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड रखने वाले मैक्कलम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट मैच में इस बात का ऐलान करना चाहते थे, लेकिन कुछ ही दिनों में टी-20 के लिए न्यूज़ीलैंड टीम का ऐलान होने वाला है और वह किसी अन्य खिलाड़ी की जगह नहीं रोकना चाहते। 20 फरवरी से क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड, ब्रैंडन मैक्कलम, संन्यास का ऐलान, Brendon McCullum, Retirement, New Zealand
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com