विज्ञापन
This Article is From May 29, 2022

ICC चेयरमैन को IPL से लगा डर, बोले- इंटरनेशनल क्रिकेट को खतरा

IPL News: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने शुक्रवार को कहा कि अगर आईपीएल (IPL) जैसी टी20 लीग की आयोजन अवधि बढ़ेगी तो अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच द्विपक्षीय मुकाबले कम हो सकते हैं

ICC चेयरमैन को IPL से लगा डर, बोले- इंटरनेशनल क्रिकेट को खतरा
ICC चेयरमैन को IPL से लगा डर, बोले- इंटरनेशनल क्रिकेट को खतरा

IPL News: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने शुक्रवार को कहा कि अगर आईपीएल (IPL) जैसी टी20 लीग की आयोजन अवधि बढ़ेगी तो अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच द्विपक्षीय मुकाबले कम हो सकते हैं. आईपीएल में इस सत्र में दो नयी टीमों के जुड़ने के बाद मैचों की संख्या 74 हो गयी. पिछले सत्र में कुल 60 मैच खेले गये थे. यह पूछे जाने पर कि आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के बीच संतुलन कैसे बनाया जाये बार्कले ने कहा, ‘‘ यह एक अच्छा प्रश्न है.आईपीएल और इस तरह की कुछ अन्य घरेलू लीग के मैचों में बढ़ोतरी के साथ नयी लीग भी शुरू होगी. ''

IPL Closing Ceremony के लिए रिहर्सल करते दिखे सितारे, सामने आया Video, ये स्टार्स बिखेरेंगे जलवा

उन्होंने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘लेकिन ऐसी घरेलू प्रतियोगिताएं सदस्य देशों के अधिकार क्षेत्र में है. वे इसे अपनी इच्छानुसार चला सकते हैं. लेकिन इसका अधिक आयोजन और लंबी अवधि तक चलने का मतलब है कि अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच द्विपक्षीय मुकाबलों में कमी आयेगी. हम जानते हैं कि साल में सिर्फ 365 दिन होते हैं.''आईसीसी अध्यक्ष ने हालांकि आईपीएल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें चकाचौंध से भरपूर यह लीग पसंद है.

राशिद खान की भविष्यवाणी, इस भारतीय क्रिकेटर को बताया 'फ्यूचर स्टार'

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं दो साल तक यात्रा करने में सक्षम नहीं रहा। भारत में वापस आना बहुत अच्छा है. आईपीएल के लिये यह मेरी पहली यात्रा है, सेमीफाइनल (प्लेऑफ) और फाइनल मुकाबले है.उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे आईपीएल पसंद है, यह एक शानदार प्रतियोगिता है. मुझे लगता है कि भारत और बीसीसीआई (BCCI) ने क्रिकेट के साथ कुछ अद्भुत किया है. यह एक ऐसी प्रतियोगिता है , जिसे देखना और उसका हिस्सा बनना सम्मान की बात है.

उन्होंने बताया कि 2024-2031 चक्र के लिए आईपीएल के मीडिया अधिकार जारी होने के बाद मीडिया अधिकार निविदा जारी करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं कि मीडिया अधिकारों को लेकर काफी रुचि है. मुझे लगता है कि कुछ बहुत ही विश्वसनीय ‘पार्टियां' हैं, जो आईसीसी के साथ काम करने में सक्षम होगी और वे सभी क्रिकेट के विकास में सकारात्मक योगदान देने में सक्षम होंगे.''

केविन पीटरसन के बेटे की बल्लेबाजी की धूम, देखकर युवराज चौंके, बोले- 'बिल्कुल वही शैली..- Video 

आईसीसी ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान को आवंटित की है और बार्कले ने इस फैसले का बचाव किया है. उन्होंने कहा, ‘‘ भू-राजनीतिक घटनाएं मेरे (नियंत्रण) से परे हैं. एक जोखिम है कि भारत उस आयोजन में भाग लेने में सक्षम नहीं हो सकता है, लेकिन उम्मीद है कि उस समय चीजें ठीक होंगी. ''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com