विज्ञापन

विश्व क्रिकेट के इस बल्लेबाज को आउट कर बदली किस्मत, भुवनेश्वर कुमार का खुलासा

Bhuvneshwar Kumar in IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे आउट कर उन्होंने अपनी किस्मत बदल दी थी. भारत के स्विंग ऑफ सुल्तान ने इसके अलावा भारतीय टीम में अपनी वापसी की उम्मीदों को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

विश्व क्रिकेट के इस बल्लेबाज को आउट कर बदली किस्मत, भुवनेश्वर कुमार का खुलासा
Bhuvneshwar Kumar on Sachin Tendulkar

Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए आखिरी बार नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था. तब से वो टीम इंडिया से बाहर हैं ,इस समय भारतीय टीम में कई तेज गेंदबाज हैं जो अपने खेल से अपनी जगह टीम में बनाए हुए हैं. अपने करियर में भुवी ने  साल 2012 में डेब्यू किया था. भुवी ने 229 मैचों में 29.50 की औसत से 294 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/82 रहा है. भले ही काफी साल से भुवी टीम इंडिया में नहीं हैं लेकिन उन्होंने अभी भी हिम्मत नहीं हारी है, हालांकि उन्होंने अबतक कोई लक्ष्य नहीं बनाया है लेकिन वो लगाकर अच्छी गेंदबाजी कर फैन्स का दिल जीत रहे हैं. RCB पॉडकास्ट में  टीम इंडिया की वापसी को लेकर भुवी ने बात की और कहा, "मैंने कभी कोई लक्ष्य नहीं बनाया, अभी कोई लक्ष्य नहीं है.. मैं बस मैच दर मैच, दौरे दर दौरे या जो भी हो, आगे बढ़ता रहता हूं.  मुझे लगता है कि इससे मुझे बहुत मदद मिलती है..उस पल में बने रहना, वर्तमान में बने रहना. "

जो भी मेरे रास्ते में आएगा, मैं उसे स्वीकार करूंगा -भुवनेश्वर कुमार 

भुवी ने इंटरव्यू में कहा, " जितना मैं कोई लक्ष्य रखता हूं और उसे हासिल नहीं कर पाउंगा तो मुझे लगता है कि मैं निराश हो जाउंगा. अगर कोई मुझसे पूछे कि मुझे वह कैप वापस पाने के लिए, भारतीय टीम में आने के लिए क्या करना होगा? मुझे लगता है कि मुझे वही करना होगा जो मैं अब तक करता आया हूं. इसके लिए मुझे कुछ खास करने की ज़रूरत नहीं है. मुझे बस उन छोटी-छोटी चीज़ों को करते रहना है जो मैंने पिछले कई सालों में की हैं, और मैं वही करता आया हूं.  लेकिन मेरे दिमाग में कुछ भी नहीं है, चाहे मैं वापस जाना चाहूं या नहीं..जो भी मेरे रास्ते में आएगा, मैं उसे स्वीकार करूंगा."

स्विंग गेंदबाजी किसी ने नहीं सिखाया

RCB पॉडकास्ट में बात करते हुए  भुवी ने अपनी स्विंग गेंदबाजी को लेकर भी बात की और कहा, "किसी ने मुझे नहीं सिखाया कि स्विंग गेंद कैसे करनी है. क्या करना है. बॉलिंग में क्या होता. मैंने इसे अपने-आप सीखा, कोच ने फिर मेरे टैलेंट को पहचाना. कोच ने मुझे नई गेंद से अभ्यास कराया. जब मुझे लगा कि अब मैं अपनी गेंदबाजी में रणनीति के आधार पर गेंदबाजी कर सकता हूं तो फिर कोच ने मुझे गेंदबाजी को लेकर कई तरह से टिप्स दिए" 

सचिन तेंदुलकर को आउट करने से बदली किस्मत (Bhuvneshwar Kumar  on Sachin Tendulkar)

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसको आउट करने के बाद उनके करियर में काफी बदलाव आया. पॉडकास्ट में भुवी ने कहा, "रणजी सीजन 2008-09 के सीजन में मैंने सचिन तेंदुलकर को 0 पर आउट किया फिर वहां से मेरे करियर में बदलाव आने शुरू हो गए". 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com