विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2014

मेलबर्न टेस्ट में खेल सकते हैं भुवनेश्वर कुमार?

मेलबर्न टेस्ट में खेल सकते हैं भुवनेश्वर कुमार?
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

एडिलेड और फिर मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए। टीम इंडिया के कप्तान ने हालांकि कहा नहीं, लेकिन कई मौकों पर उन्हें भुवनेश्वर कुमार की कमी जरूर खली होगी।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम उन्हें मेलबर्न टेस्ट में मैदान पर उतारने का मन बना रही है। बाएं टखने में लगी चोट के कारण पहले दो टेस्ट मैचों से टीम से बाहर हुए भुवनेश्वर धीरे-धीरे फिट हो रहे हैं। रविवार को उन्होंने गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ ब्रिसबेन के गाबा मैदान में जाकर थोड़ी बहुत गेंदबाजी की है। इस दौरान उनके टखने पर सफेद बैंडेज बंधी हुई थी।

गौरतलब है कि भारत के इंग्लैंड दौरे पर भुवनेश्वर ही टीम इंडिया के इकलौते गेंदबाज़ थे, जो कामयाब रहे थे। उस दौरे पर उन्होंने
19 विकेट लिए और सिर्फ़ 2.92 की औसत से रन दिए। भुवनेश्वर गेंद को दोनों ओर स्विंग करा सकते हैं और मेलबर्न में उनकी यह काबिलियत बहुत काम आ सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेलबर्न टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, भुवनेश्वर कुमार, Melbourne, Bhuvneshwar Kumar, Australia Vs India, MS Dhoni