
- कार्स ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड की 22 रनों की जीत को टीम की आक्रामक शैली से बाहर निकलने का उदाहरण बताया है.
- इंग्लैंड ने 193 रनों के लक्ष्य का सफल बचाव किया और कार्स ने भारत की दूसरी पारी में दो विकेट लिए.
- कार्स ने कहा कि टीम ने परिस्थितियों के अनुसार खेल शैली में बदलाव कर चुनौती स्वीकार की है.
Brydon Carse on England Lord's Victory: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने बुधवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पहले कहा कि लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की 22 रनों की जीत टीम की आक्रामक क्रिकेट शैली से बाहर निकलने और जरूरत के हिसाब से ढलने की क्षमता का एक शानदार उदाहरण थी. कार्स ने 193 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करने में इंग्लैंड की मदद की. उन्होंने भारत की दूसरी पारी में दो विकेट चटकाये जिसमें करुण नायर को अंदर आती गेंद पर चकमा देना भी शामिल है.
'ईएसपीएनक्रिकइंफो' के मुताबिक कार्स ने कहा,"हम जिस शैली में खेलते हैं वह उससे काफी अलग था. हमें सामंजस्य बिठाना पड़ा, लेकिन यह दर्शाता है कि यह टीम चुनौती स्वीकार कर परिस्थितियों के मुताबिक ढल सकती है." उन्होंने कहा,"हमने सीरीज की शुरुआत में बहुत बात की थी कि उस अगले स्तर तक कैसे पहुंचा जाए, एक प्रभावशाली टेस्ट टीम और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम कैसे बना जाए."
ब्रायडन कार्स ने आगे कहा,"वह मैच जैसे जैसे आगे बढ़ा हमने दिखाया कि यह हमेशा सिर्फ एक तरीके का या एक निश्चित शैली का क्रिकेट नहीं होगा. एक टीम के तौर पर यह बहुत संतोषजनक था."
इस 30 साल के गेंदबाज ने सीरीज में अब तक नौ विकेट चटकाए हैं और टीम की सफलता में योगदान देकर खुश है. उन्होंने कहा,"मुझे इस सीरीज के दौरान कई बार लगा कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं लेकिन मुझे उस तरह से किस्मत का साथ नहीं मिला. यह निश्चित रूप से मेरे लिए संतोषजनक था."
कार्स ने लॉर्ड्स टेस्ट को अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ मैच करार दिया. उन्होंने कहा,"यह इंग्लैंड के लिए खेला गया मेरा सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैच था. टेस्ट , वनडे और दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने वाले हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ियों भी कह रहे थे कि यह उनकी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत थी. यह एक विशेष एहसास था."
यह भी पढ़ें: "गंभीरता से विचार..." पूर्व दिग्गज ने बताया भारत को इस खिलाड़ी को करना चाहिए प्लेइंग XI में शामिल
यह भी पढ़ें: "अगर मैच जीत जाते तो..." लॉर्ड्स के हार्टब्रेक पर मोहम्मद सिराज ने दिया इमोशनल बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं