Ben Stokes vs Rohit Sharma as Captain: इंग्लैंड की टीम इस समय चौथे टेस्ट मैच में भारत से आगे है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 7 विकेट पर 219 रन बनाए थे, पहली पारी के आधार पर अभी भी भारत इंग्लैंड से 134 रन पीछे है. बता दें कि दूसरे दिन भारत की पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने फैन्स को भड़का दिया. हुआ ये कि दूसरे सत्र में जब ओली रॉबिन्सन की एक लेंथ डिलीवरी गेंद जिसपर जयसवाल के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर बेन फोक्स के पास गई. इंग्लिश विकेटकीपर ने गोता लगाकर कैच को पकड़ लिया.
जिसके बाद कैच आउट की अपील की गई. लेकिन कैच काफी मुश्किल था. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और बाकी खिलाड़ियों को यकीन था कि विकेटकीपर ने कैच लपक लिया है. हालांकि खुद विकेटकीपर बेन फोक्स पूरी तरह से कैच लिए जाने को लेकर सहमत नहीं थे. वहीं, मैदानी अंपायर ने कैच के लिए थर्ड अंपायर की ओर जाना उचित समझा. वहीं, टीवी रिप्ले में देखने के बाद यह पता चला कि कैच पूरी तरह से क्लीन नहीं है जिसके कारण जायसवाल को आउट नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ें: जायसवाल ने किया ऐतिहासिक कमाल, डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका, विश्व क्रिकेट भी चौंका
यह भी पढ़ें: "आपके जो बाजू में है उसे दिखाओ न इधर...", फैन गर्ल के रिक्वेस्ट पर यशस्वी जायसवाल के जवाब ने लूटी महफिल, Video
वहीं, जो रूट और स्टोक्स जैसे खिलाड़ी रीप्ले में पहली झलक देखने के बाद आश्वस्त थे कि कैच हो चुका है जिसके लिए सभी खिलाड़ी विकेट का जश्न भी मनाने लगे थे. लेकिन तीसरे अंपायर जो विल्सन ने यह निष्कर्ष निकाला कि गेंद फोक्स के दस्तानों में पूरी तरह से नहीं पहुंची है जिसके कारण जायसवाल को नॉट आउट करार दिया गया. यह देखकर इंग्लिश कप्तान से लेकर सभी खिलाड़ी हैरान रह गए थे. वहीं, इंग्लैंड खिलाड़ियों को ऐसे रिएक्शन को देखकर सोशल मीडिया पर फैन्स भड़क गए और इंग्लैंड कप्तान को रोहित शर्मा से सीखने के लिए कहते नजर आए.
दरअसल, दूसरे दिन रोहित ने "खेल भावना" दिखाते हुए जो रूट का कैच स्लिप में लेने के तुरंत बाद यह स्वीकार कर लिया था कि कैच अच्छी तरह से नहीं हो पाया है. रोहित ने आउट की अपील भी नही की थी. ऐसे में फैन्स बेन स्टोक्स को रोहित से खेल भावना सीखने की बात सोशल मीडिया पर कहते हुए नजर आ रहे हैं.
#Foakes is a bloody cheat! #England is a team of cheaters!#SpiritOfCricket my left hind foot!#INDvsENGTest
— Srikumar M. Menon (@srikumarmenon) February 24, 2024
Now u r happy vaghi...Ask stokes to behave like sportsman like Rohit.Even he took a catch tht was grounded he obeyed ....But stokes ????
— tharif778 (@tharif77831387) February 24, 2024
England thought they had Yashasvi Jaiswal caught behind but replays show the ball just touching the ground before Ben Foakes's gloves.#INDvENG pic.twitter.com/9MAN1lJpFM
— Wisden (@WisdenCricket) February 24, 2024
Poor judgement by Foakes & Stokes. Rohit did not claim a similar catch and asked for TV replay as he wasn't sure. England appealed and feigned surprise after it was ruled not out post TV review. That's not how Cricket is played folks, you aren't Australia.
— Rajesh H (@hrajesh1) February 24, 2024
Clearly not out. But its a habit of Stokes n English media to alwayz crying n spirit of game Bla bla bla.......
— Arvind🇮🇳🇮🇳 (@Arvind830498) February 24, 2024
Rohit not confident on slips during catch he refers to umpire to go for third umpire. This is true spirit of game.
Stokes should learn from Rohit.
वैसे, जायसवाल 73 रन बनाकर आउट हुए. भले ही जायसवाल अपना शतक पूरा करने से चूक गए लेकिन उन्होंने अर्धशतकी. पारी खेलकर इस टेस्ट सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाने का कमाल कर दिखाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं