Pakistan vs England: बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के नेतृत्व वाली इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के दूसरे सीजन में अपने अभियान को पुनर्जीवित करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में बाबर आजम (Babar Azam) की टीम को हरा दिया. मंगलवार को पाकिस्तान को एक ऐतिहासिक सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम ने कराची नेशनल स्टेडियम में बाबर एंड कंपनी पर अपनी लगातार तीसरी जीत (PAK vs ENG) दर्ज करते हुए मेजबान टीम को 8 विकेट से हरा दिया.
दिलचस्प बात यह है कि इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान पर अपनी टीम की शानदार जीत के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार उपलब्धि की बराबरी कर ली है.
मंगलवार को पाकिस्तान को हराने के बाद स्टोक्स एक कैलेंडर साल में नौ टेस्ट जीत हासिल करने वाले सातवें कप्तान (Ben Stokes Records) बने. उन्होंने 2022 के सीजन में इंग्लैंड के कप्तान के रूप में 9 टेस्ट जीते हैं और एक हार दर्ज की है.
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान और बैटिंग आइकॉन कोहली (Virat Kohli Records) ने 2016 में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में 9 मैच जीते थे. कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया 2016 के पूरे सीजन में अपराजित रही थी. पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ, रिकी पोंटिंग, माइकल वॉन, स्टीव वॉ और क्लाइव लॉयड ने भी एक कैलेंडर साल में नौ टेस्ट जीत हासिल की हैं.
England move up while Pakistan slide down in the #WTC23 standings after the visitors' clean sweep in Karachi 📈
— ICC (@ICC) December 20, 2022
More 👉 https://t.co/JcWtFh2E7l pic.twitter.com/IDIewmSQZp
स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड ने 2010 के बाद पहली बार एक ही साल में नौ या अधिक टेस्ट मैच (PAK vs ENG) जीते हैं. स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने पाकिस्तान को खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनका पहला घरेलू व्हाइटवॉश सौंप दिया है.
दोनों टीमों के बीच कराची में खेले टेस्ट मैच में, युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने मैच विनिंग सेंचुरी (111) लगाई, जबकि रेहान अहमद टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने. ब्रूक और अहमद की पारियों की मदद से इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. मैच विजेता ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
* WTC Points Table: क्लीन स्वीप से बाबर आजम की टीम को हुआ भारी नुकसान, जानिए ताजा पोजीशन
* वर्ल्ड चैंपियन Lionel Messi और टीम की बस परेड के लिए उमड़ा फैंस का सैलाब, देखें शानदार Video
FIFA WC 2022: जीत के बाद स्वदेश लौटे खिलाड़ी, Messi के साथ कोच भी दिखे जोश में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं