आईपीएल के 50वें मुकाबले में गुरुवार को हैदराबाद और दिल्ली की टीमें आमने सामने होंगी. हैदराबाद की टीम ने सौरभ दुबे जो कि चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं उनकी जगह शुशांत मिश्रा को टीम में शामिल किया है. शुशांत मिश्रा इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं इससे पहले वे आरसीबी के लिए नेट्स में गेंदबाजी करते रहे हैं.
यह पढ़ें- सहवाग ने कहा- जडेजा को कप्तान बनाना CSK के लिए पड़ा भारी, धोनी होते तो इतना मैच नहीं हारते
आपको बता दें कि वे प्रियम गर्ग की कप्तानी में भारतीय अंडर 19 टीम का हिस्सा भी रहे हैं. बुधवार को इस बात की आधिकारिक घोषणा की गई कि वे दुबे की पीठ में चोट हैं और वे आईपीएल में बाकि के बचे मैचों में एसआरएच की टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. हालांकि दुबे ने एक भी मैच अभी तक नहीं खेला था.
Our newest #Riser has joined the Orange Camp. ????#OrangeArmy #ReadyToRise #TATAIPL pic.twitter.com/pTMAbSV3tX
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 4, 2022
यह पढ़ें-IPL 2022: वॉर्नर ने विराट के बुरे दौर में उनकी दी यह "फनी सलाह"
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला मुकाबला बेहद ही अहम माना जा रहा है इस मुकाबले में अगर दिल्ली की टीम हार जाती है तो उनका प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल होने वाला है वहीं अगर दूसरी तरफ अगर हैदराबाद की टीम किसी तरह जीतने में कामयाब हो जाती है तो प्लेऑफ में वे बड़ी आसानी से जगह बना सकते हैं. हैदराबाद ने अभी तक अपने नौ मैचों में से 5 मैचों में जीत हासिल की है वहीं दिल्ली ने उनसे एक कम चार मैच में जीत हासिल की है. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
#OrangeArmy, say hello to Sushant Mishra.
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 4, 2022
The 21-year-old left-arm pacer joins us as a replacement for Saurabh Dubey who has unfortunately picked up an injury that rules him out for this season.
Wish you a speedy recovery Saurabh. ????#ReadyToRise #TATAIPL pic.twitter.com/q6hQIYmFm2
मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा जो आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच मानी जाती है, लेकिन इस सीजन में हम अभी तक देख रहे हैं कि सभी टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं