विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2022

इन वजहों से Ben Stokes ने कहा वनडे क्रिकेट को अलविदा, ऑलराउंडर ने कहा

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) मंगलवार को डरहम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मुकाबला खेलेंगे

इन वजहों से Ben Stokes ने कहा वनडे क्रिकेट को अलविदा, ऑलराउंडर ने कहा
बेन स्टोक्स मंगलवार के बाद अब वनडे क्रिकेट खेलते दिखायी नहीं पड़ेंगे
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेन स्टोक्स का वनडे से संन्यास
मंगलवार को आखिरी मैच खेलेंगे
पूरा ध्यान अब टेस्ट और टी20 पर-स्टोक्स
नई दिल्ली:

क्रिकेट जगत हैरान है कि कोई खिलाड़ी आखिरकार कैसे तब सिर्फ 31  साल की उम्र में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकता है, जब वह फोरमैट के शीर्ष ऑलराउंडरों में से एक है. और अगला फिफ्टी-फिफ्टी  विश्व कप उनसे ज्यादा दूर नहीं है, लेकिन सच यही है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes call it a day from ODI) अब मंगलवार के बाद आपको कभी नीली जर्सी में इंग्लैंड के लिए वनडे खेलते दिखायी नहीं पड़ेंगे. इस ऑलराउंडर ने ऐलान कर दिया है कि मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे मुकाबला उनका आखिरी एकदिनी मुकाबला होगा. ऑयरलैंड के खिलाफ साल 2011 में आगाज के बाद से स्टोक्स ने इस फोरमैट में 2919 रन बनाए और 74 विकेट भी लिए.

स्टोक्स ने जारी बयान में कहा कि मैं मंगलवार को डरहम में इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेलूंगा. मैंने इस फोरमैट से संन्यास लेने का पैसला किया है. यह मेरे लिए एक  बहुत ही मुश्किल फैसला रहा है. मैंने इंग्लैंड के लिए  खेलने के दौरान अपने साथियों के साथ हर पल का लुत्फ उठाया और हमारी यात्रा बहुत ही अविश्वसनीय रही. उन्होंने कहा कि यह निर्णय लेना खासा मुश्किल था, लेकिन यह भी एक तथ्य है कि अब मैं इस फोरमैट में साथियों को अपना सौ फीसद योगदान नहीं दे सकता. इंग्लैंड की जर्सी इससे कम योगदान डिजर्व नहीं करती. 

इस दौरे के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक स्टोक्स ने कहा कि मेरे लिए तीनों फौरमेटों में खेलना मुश्किल है. मैं केवल यही ही महसूस नहीं कर कि शेड्यूल के कारण मेरा शरीर साथ नहीं दे रहा है, बल्कि मैं एक ऐसे दूसरे खिलाड़ी की भी जगह ले रहा हूं, जो जोस और साथी खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकता है. उन्होंने कहा कि यह समय बतौर क्रिकेट किसी और खिलाड़ी के लिए प्रगति करने और वैसी शानदार यादें बनाने का है, जो मैंने पिछले 11 साल के दौरान हासिल कीं. स्टोक्स ने कहा कि मैं अब अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगाऊंगा. और इस फैसले के साथ मैं यह भी महसूस कर रहा हूं कि मैं अब टी20 फोरमैट के लिए भी पूरी तरह से समर्पित रहूंगा. 
 

* Eng vs Ind 3rd ODI: तीसरे वनडे ऋषभ के बल्ले से निकला तूफान, तो सोशल मीडिया बोला-पंत तुझे सलाम 

हार्दिक पांड्या इस फैसले से एकदम अवाक था, रवि शास्त्री का खुलासा

Eng vs Ind 3rd ODI: जडेजा के इस सुपर से ऊपर कैच ने इंग्लैंड के बड़े स्कोर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, video  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com