
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी इस बार पाकिस्तान में होना है. ऐसे में क्या भारतीय टीम, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी. इस सवाल को लेकर अब BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रिएक्ट किया है. राजीव शुक्ला ने इस बारे में बात की है. ANI से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने इस बारे में बात की और कहा "देखिए, भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसका फैसला भारत सरकार करेगी. सरकार से मंजूरी मिलने के बाद भी टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी. बता दें कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. लेकिन अभी भी पाकिस्तान के साथ रिश्ते भारत के अच्छे नहीं हैं.
#WATCH | Delhi: On the Champion Trophy to be held in Pakistan next year, BCCI vice-president Rajeev Shukla said, "In the case of the Champion Trophy, we will do whatever the Government of India will tell us to do. We send our team only when the Government of India gives us… pic.twitter.com/TeA3dZ5Twn
— ANI (@ANI) May 6, 2024
बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान की टीम भारत आई थी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी को खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इससे पहले भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जाने वाला है. भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में महामुकाबला खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप ग्रुप (ICC )
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के मैच (India Match in T20 World Cup 2024)
5 जून- भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून- भारत Vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून- भारत Vs यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून- भारत Vs कनाडा, फ्लोरिडा