विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2016

अपने गलत फैसलों की बलि चढ़ेंगे विनीत कुलकर्णी, ICC पैनल से हटाए जाएंगे

अपने गलत फैसलों की बलि चढ़ेंगे विनीत कुलकर्णी, ICC पैनल से हटाए जाएंगे
नई दिल्ली: अम्पायर विनीत कुलकर्णी को आईसीसी अम्पायरों के पैनल से जल्द हटा दिया जाएगा। ख़बरों के मुताबिक बीसीसीआई विनीत की जगह अनिल चौधरी को नामांकित करेगी। आने वाले सीज़न में बोर्ड को आईसीसी के पास अम्पायर नॉमिनेट करना है। बीसीसीआई हर दो साल में अम्पायरों के काम का लेखा-जोखा करने के बाद लिस्ट में बदलाव करती है।

क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज़ में कुलकर्णी ने कई ग़लत फैसले दिए, जिसकी वजह से बीसीसीआई ने उन्हें अंपायरों के पैनल से हटाने का फ़ैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक कुलकर्णी के ख़िलाफ़ कई शिकायतें आईं, जिसके बाद बोर्ड को लगता है वो ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।

अफ़्रीकी टीम के साथ हुई सीरीज़ में कुलकर्णी के कई ग़लत फ़ैसलों की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। टी20 मैच में बल्लेबाज़ जेपी ड्यूमिनि, भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर साफ़ LBW आउट थे, लेकिन विनीत ने उन्हें आउट नहीं दिया। बाद में ड्यूमिनि की शानदार बल्लेबाज़ी की वजह से ही मेहमान टीम ने जीत दर्ज़ की। वही टेस्ट में शिखर धवन के आउट नहीं होने के बावजूद उन्हें कुलकर्णी ने आउट दे दिया।

टीम इंडिया के मैनेजर विनोद फडके ने खुलकर कुलकर्णी की आलोचना भी की थी। उन्होंने कहा था कि वो अपनी रिपोर्ट में कुलकर्णी की शिकायत करेंगे। बाद में आईसीसी ने फडके को फटकार भी लगाई थी। अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा पिछले साल कुलकर्णी ने रणजी ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में विवादों से भरे कई फ़ैसले दिए। इसके बाद उन्हें फ़ाइनल में अम्पायरिंग करने नहीं दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com