विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

BCCI ने अंपायरों की भाषा संबंधी समस्या दूर करने के लिए शुरू की कवायद

BCCI ने अंपायरों की भाषा संबंधी समस्या दूर करने के लिए शुरू की कवायद
अंपायरों को खिलाड़ियों के साथ बात करने में भाषा संबंधी समस्या आती है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने मैच अधिकारियों के लिए शैक्षिक और विकास कार्यक्रम के तहत अंपायरों के लिए अंग्रेजी भाषा और संवाद कौशल कोर्स शुरू किया है। गौरतलब है कि कई बार अंपायरों को विदेशी धरती पर या विदेशी खिलाड़ियों के सामने भाषा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अंपायरों के पहले दल ने 12 से 16 जुलाई के बीच ट्रेनिंग ली जबकि दूसरे दल की ट्रेनिंग आज शुरू हुई जो 23 जुलाई तक चलेगी। बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी।

ब्रिटिश काउंसिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ मिलकर इस कोर्स की सामग्री तैयार की है और इसका लक्ष्य मैच अधिकारियों को जरूरी संवाद कौशल में पारंगत बनाना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, अंपायरों के लिए कोर्स, बीसीसीआई का इंग्लिश कोर्स, अंपायर, BCCI, Umpire English Course, English Course For Umpires, Umpires