कोलकाता:
भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने बुधवार को कहा कि बीसीसीआई को निजी क्रिकेट अकादमियों को मान्यता देनी चाहिए जिनके पास अच्छा बुनियादी ढांचा है।
कोलकाता एक क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन के मौके पर कपिल ने कहा, ‘‘दस साल पहले मैंने बोर्ड को कहा था कि इस तरह की अकादमियों को मान्यता दे। इनसे टीम इंडिया के लिए अच्छे क्रिकेटर निकलते हैं और फायदा बोर्ड को ही मिलना है।’’ उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को चाहिए कि अकादमियों को बल्ले देकर और अच्छी पिचें बनाकर सहायता करे।
उन्होंने क्रिकेट के दीवाने इस शहर की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘मैंने कोलकाता में देखा कि माता-पिता अपने बच्चों को क्रिकेट कोचिंग के लिए लाते हैं जबकि उत्तर भारत में माता-पिता बच्चों को खेलने से रोकते हैं।’’
कोलकाता एक क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन के मौके पर कपिल ने कहा, ‘‘दस साल पहले मैंने बोर्ड को कहा था कि इस तरह की अकादमियों को मान्यता दे। इनसे टीम इंडिया के लिए अच्छे क्रिकेटर निकलते हैं और फायदा बोर्ड को ही मिलना है।’’ उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को चाहिए कि अकादमियों को बल्ले देकर और अच्छी पिचें बनाकर सहायता करे।
उन्होंने क्रिकेट के दीवाने इस शहर की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘मैंने कोलकाता में देखा कि माता-पिता अपने बच्चों को क्रिकेट कोचिंग के लिए लाते हैं जबकि उत्तर भारत में माता-पिता बच्चों को खेलने से रोकते हैं।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं