
IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि कोच्चि टस्कर्स का मामला आमसभा की बैठक में रखा जाएगा (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोच्चि टस्कर्स का अनुबंध 2011 में रद्द कर दिया गया था
बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष मनोहर ने लिया था यह फैसला
कोच्चि की टीम ने इसके लिए 850 रुपए का मुआवजा मांगा
यह भी पढ़ें : बीसीसीआई से मुआवजा मांगकर इस वजह से शर्मनाक स्थिति में फंसा पीसीबी
गौरतलब है कि कोच्चि टस्कर्स के मालिकों ने 2015 में बीसीसीआई के खिलाफ पंचाट में मामला जीता था जिसमें अनुबंध के उल्लंघन को लेकर बैंक गारंटी भुनाने के बीसीसीआई के फैसले को चुनौती दी गई थी. आरसी लाहोटी की अध्यक्षता वाले पैनल ने बीसीसीआई को मुआवजे के तौर पर 550 करोड़ रुपए चुकाने के निर्देश दिये थे और ऐसा नहीं करने पर सालाना 18 प्रतिशत दंड लगाया जाना था. पिछले दो साल से बीसीसीआई ने न तो मुआवजा चुकाया और न ही टीम को आईपीएल में वापिस लिया.
वीडियो: टीम इंडिया की सीरीज जीत में रोहित शर्मा चमके
आईपीएल संचालन परिषद के एक सदस्य ने कहा ,‘हमें कोच्चि को मुआवजा देना होगा. सभी कानूनी विकल्पों पर चर्चा हो चुकी है. आम तौर पर पंचाट का फैसला खिलाफ आने पर इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देना बेवकूफी होती है. हमारे पास कोई विकल्प नहीं है लेकिन सवाल यह है कि रकम कितनी होगी.’कोच्चि का करार रद्द करने का फैसला बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष शशांक मनोहर ने लिया था. अधिकारी ने कहा,‘एक आदमी की जिद का खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है. शशांक ने वह फैसला नहीं लिया होता तो हम कोई रास्ता निकाल लेते.’ (इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं