विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2016

बीसीसीआई का नाम बदलने की तैयारी, अनुराग ठाकुर ने रखा प्रस्ताव

बीसीसीआई का नाम बदलने की तैयारी, अनुराग ठाकुर ने रखा प्रस्ताव
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया, जिसे सभी बीसीसीआई के नाम से जानते हैं, जल्द ही एक नए नाम से जाना जाएगा। बीसीसीआई का नया नाम देश में क्रिकेट के फैन तय करेंगे। नाम बदलने का प्रस्ताव बोकर्ड के नए अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला में हुए बीसीसीआई की सालाना बैठक में रखा है।

'कंट्रोल' की जगह 'केयर'
ठाकुर ने कहा, 'मैंने नाम बदलने का सुझाव बैठक में दिया है। मेरे ख्याल से कंट्रोल की जगह केयर शब्द होना चाहिए। हम कंट्रोल की जगह केयर रखकर दिखाना चाहते हैं कि हमें फैन्स, खिलाड़ी, कोच, सेलेक्टर और जो भी हमसे जुड़ा है उसकी हम केयर करते हैं।'

बोर्ड के पुराने सदस्य असहमत
सन 1928 में बोर्ड की स्थापना के समय इसका बीसीसीआई का नाम रखा गया था। बोर्ड की बैठक में कई सदस्यों ने अध्यक्ष के प्रस्ताव का समर्थन किया लेकिन कुछ पुराने सदस्य नाम बदलने के प्रस्ताव से सहमत नहीं दिखे। फिलहाल अध्यक्ष ने नाम बदलने का प्रस्ताव दिया है जिस पर चर्चा आगे बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com