IPL 2022 Final: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचीव जय शाह ने आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल मैच के वेन्यू का ऐलान कर दिया है. आईपीएल प्लेऑफ अहमदाबाद में होंगे तो वहीं फाइनल मुकाबला 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium) में आयोजित होंगे. इसके अलावा जय शाह ने आईपीएल एलिमिनेटर के मैच के वेन्यू का भी ऐलान कर दिया है. क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर के मुकाबले क्रमशः 24-25 मई को ईडन गार्डन में खेले जाएंगे. वैसे, इससे पहले अध्यक्ष गांगुली ने प्लेऑफ के वेन्यू को लेकर बयान देकर पहले ही यह सूचना दे दी थी. वहीं, जय शाह ने तीन टीमों की महिला चैलेंजर के आयोजन वेन्यू का भी ऐलान किया है. 23, 24 और 26 मई को महिला चैलेंजर के मैच पूणे में आयोजित होंगे. महिला चैलेंजर का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा.
NEWS - BCCI announces schedule and venue details for #TATAIPL Playoffs and Women's T20 Challenge 2022.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2022
More details https://t.co/dZkzVs2NGj
यह पढ़ें- मैच से पहले ही हाथ पर '50 NOT OUT' लिख कर आए थे रिंकू सिंह, नीतिश राणा से बात कर हुए इमोशनल, देखिए VIDEOबता
बता दें कि इस बार का आईपीएल 26 मार्च से शुरू हुआ था. आईपीएल में इस बार दो बड़ी टीमें सीएसके और मुंबई इंडियंस का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है. दोनों टीमें इस समय प्वाइंट्स टेबल में 9वें और 10वें नंबर पर है. इसके अलावा दो नई टीम गुजरात और लखनऊ ने शानदार खेल दिखाकर क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट पंडितों को चौंका दिया है.
प्लेऑफ की रेस में गुजरात सबसे आगे है जिसने अपने 9 मैच में 8 मैच में जीत हासिल की है. इसके अलावा लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 10 मैच में 7 मैच जीतकर वर्तमान प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.
अब जब ये दो टीमें शानदार खेल दिखाकर पहले और दूसरे नंबर पर बनी हुई है तो तीसरे और चौथे नंबर पर पहुंचन की रेस काफी दिलचस्प हो गई है, देखना होगा आईपीएल अंतिम 4 में बाकी की दो टीमें कौन सी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं