विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2018

विराट कोहली को मिल सकता है 'राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड', बीसीसीआई ने भेजा नाम

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि जुड़ सकती है. बीसीसीआई ने उनका नाम देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार 'राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड' के लिए भेजा है.

विराट कोहली को मिल सकता है 'राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड', बीसीसीआई ने भेजा नाम
विराट कोहली
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि जुड़ सकती है. बीसीसीआई ने उनका नाम देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार 'राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड' के लिए भेजा है. दूसरी तरफ, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का नाम ध्यानचंद अवार्ड के लिए भेजा गया है. यह देश का सर्वोच्च लाइफटाइम पुरस्कार है. 

यह भी पढ़ें - IPL 2018: बच्चों ने दूर से विराट कोहली से मांगी ऐसी चीज, पास आकर किया ऐसा

गौरतलब है कि विराट कोहली का नाम इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए वर्ष 2016 में भी भेजा गया था. हालांकि उन्हें पुरस्कार नहीं मिल पाया था. अगर इस बार कोहली को खेल रत्न मिलता है तो वह सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के बाद इस पुरस्कार को पाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को वर्ष 1997 और भारतीय टीम के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वर्ष 2007 में खेल रत्न प्रदान किया गया था. आपको बता दें कि,एक दिन पहले ही बीसीसीआई ने शिखर धवन और स्मृति मंधाना का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भी भेजा था. 

यह भी पढ़ें - विराट कोहली को यह स्‍पेशल तोहफा देना चाहते हैं मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर..

VIDEO:Exclusive:कप्‍तान विराट कोहली से खास मुलाकात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com