विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2025

बीसीसीआई को मिला नया सचिव और कोषाध्यक्ष, जानें कौन हैं दोनों और क्या है इतिहास

पिछले दिनों जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद से ही सचिव का पद खाली था

बीसीसीआई को मिला नया सचिव और कोषाध्यक्ष, जानें कौन हैं दोनों और क्या है इतिहास
BCCI का लोगो
मुंबई:

असम के पूर्व क्रिकेटर देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को रविवार को यहां आयोजित विशेष आम बैठक में क्रमशः बीसीसीआई के नए सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया है. बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी अचल कुमार ज्योति,जो पहले भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यरत थे, द्वारा जारी की गई अंतिम सूची में सैकिया और भाटिया ही एकमात्र नाम थे. कुल मिलाकर बोर्ड को अपने दो बड़े अधिकारी मिल गए हैं. अब देखते हैं कि आगे ये दोनों कैसे काम करते हैं  भारतीय क्रिकेट की भलाई के लिए ठीक वैसे बड़े फैसले ले पाते हैं, जैसे जय शाह ने अपने कार्यकाल में  लिए.

यह भी पढ़ें:

ये 4 शख्स रोहित की कप्तानी लेने के लिए सबसे बड़े दावेदार, कौन मारेगा बाजी, लेकिन सवाल बड़ा यह है कि...

Ind vs Eng T20I: "युवराज के बाद वह इकलौता ऐसा बल्लेबाज है, जो...", बांगड़ का संजू सैमसन के बारे में बड़ा बयान

असम क्रिकेट संघ के अध्यक्ष तरंगा गोगोई ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज बीसीसीआई के मुंबई कार्यालय में असम क्रिकेट एसोसिएशन के शीर्ष परिषद सदस्यों के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया और प्रभतेजबी को कोषाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई. आप दोनों को अपने नए प्रयासों में जबरदस्त सफलता और पूर्णता की शुभकामनाएं! आपका नेतृत्व और विशेषज्ञता भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाए."

असम के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर चार प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले सैकिया, 1 दिसंबर को जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव थे. उन्होंने पहले बीसीसीआई के संयुक्त सचिव के तौर पर काम किया था, यह पद एक अन्य चुनाव प्रक्रिया के जरिए भरा जाना है.

दूसरी ओर, भाटिया कोषाध्यक्ष की भूमिका में तब आए जब उनके पूर्ववर्ती आशीष शेलार ने महाराष्ट्र राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल होने के बाद पद छोड़ दिया. भाटिया छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) से हैं और बीसीसीआई की शीर्ष परिषद में पहले भी काम कर चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com