गुवाहाटी:
गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने आईपीएल मैचों के लिए शहरों का चयन करने के लिए बीसीसीआई को तीन महीने के अंदर नियम और दिशा-निर्देश तैयार करने का आदेश दिया।
मुख्य न्यायाधीश आदर्श कुमार गोयल और न्यायमूर्ति एके गोस्वामी की खंडपीठ ने बीसीसीआई को तीन महीने के अंदर दिशा-निर्देश अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए। उच्च न्यायालय ने 25 अक्टूबर को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आईपीएल में पूर्वोत्तर क्षेत्र की कोई टीम नहीं होने या इस क्षेत्र में कोई मैच आयोजित नहीं कराने के बीसीसीआई के फैसले को गंभीरता से लिया था।
अदालत ने हालांकि आखिरी फैसला बुधवार तक टाल दिया था। याचिका स्थानीय समाचारपत्र के संपादक जीएल अग्रवाल ने दायर की है। इसमें उन्होंने बीसीसीआई पर पूर्वोत्तर क्षेत्रों के साथ भेदभाव बरतने का आरोप लगाया। याचिकाकर्ता की तरफ से सीनियर एडवोकेट डॉ अशोक सर्राफ और अमित गोयल जबकि बीसीसीआई की तरफ से सीनियर वकील निलोय दत्ता उपस्थित थे।
मुख्य न्यायाधीश आदर्श कुमार गोयल और न्यायमूर्ति एके गोस्वामी की खंडपीठ ने बीसीसीआई को तीन महीने के अंदर दिशा-निर्देश अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए। उच्च न्यायालय ने 25 अक्टूबर को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आईपीएल में पूर्वोत्तर क्षेत्र की कोई टीम नहीं होने या इस क्षेत्र में कोई मैच आयोजित नहीं कराने के बीसीसीआई के फैसले को गंभीरता से लिया था।
अदालत ने हालांकि आखिरी फैसला बुधवार तक टाल दिया था। याचिका स्थानीय समाचारपत्र के संपादक जीएल अग्रवाल ने दायर की है। इसमें उन्होंने बीसीसीआई पर पूर्वोत्तर क्षेत्रों के साथ भेदभाव बरतने का आरोप लगाया। याचिकाकर्ता की तरफ से सीनियर एडवोकेट डॉ अशोक सर्राफ और अमित गोयल जबकि बीसीसीआई की तरफ से सीनियर वकील निलोय दत्ता उपस्थित थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं