विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2016

BCCI ने वीवीएस लक्ष्मण का किया बचाव, कहा उनके खिलाफ हितों के टकराव के आरोप गलत

BCCI ने वीवीएस लक्ष्मण का किया बचाव, कहा उनके खिलाफ हितों के टकराव के आरोप गलत
क्रिकेट सलाहकार समिति में लक्ष्मण (मध्य) के साथ सचिन और सौरव गांगुली भी हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि मुख्य कोच अनिल कुंबले की कंपनी में शेयरधारक होने के लिए पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के खिलाफ लगाए जा रहे हितों के टकराव के आरोप गलत हैं। मीडिया रिपोटों में कहा गया है कि सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के साथ तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य लक्ष्मण तब कुंबले की कंपनी ‘टेनविक’ में शेयरधारक थे, जब मुख्य कोच पद के लिए साक्षात्कार हुए थे।

हालांकि बीसीसीआई ने मीडिया विज्ञप्ति जारी करके स्पष्टीकरण दिया। शिर्के ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सभी संबंधित पक्षों को सूचित करना चाहता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदकों के साक्षात्कार लेने के लिए समिति का कामकाज शुरू होने से पहले वीवीएस लक्ष्मण ने साफ शब्दों में अपनी वर्तमान स्थिति और टेनविक स्पोर्ट्स के साथ पूर्व में भागीदारी को स्पष्ट कर दिया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लक्ष्मण ने बीसीसीआई को सूचित किया था उन्होंने टेनविक स्पोर्ट्स में अपने 5 प्रतिशत के कुल शेयर मार्च 2016 में बेच दिए थे और साथ ही घोषित किया था कि उनके टेनविच स्पोर्ट्स में अब कोई शेयर नहीं हैं और वह उसके किसी अधिकृत या अनधिकृत पद पर नहीं हैं।’’

शिर्के ने कहा, ‘‘इसलिए भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के चयन के समय लक्ष्मण हितों के टकराव वाली स्थिति में नहीं थे, इसलिए इस संबंध में लगाए जा रहे कयास और निष्कर्ष गलत हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीवीएस लक्ष्मण, अजय शिर्के, बीसीसीआई, अनिल कुंबले, टेनविच स्पोर्ट्स, वेरी-वेरी स्पेशल लक्ष्मण, VVS Laxman, Ajay Shirke, BCCI Secretary Ajay Shirke, Anil Kumble, BCCI, Tenvic Sports
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com