पाकिस्तानी अम्पायर असद रऊफ (फाइल फोटो)
मुंबई:
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तानी अम्पायर असद रऊफ को दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार के आरोप में पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में कथित तौर पर शामिल होने के मामले में बीसीसीआई ने यह कदम उठाया है।
बीसीसीआई ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी कि रऊफ पांच वर्ष की अवधि के लिए भारत में खेलने, अंपायरिंग करने या किसी भी पद या अधिकारी के रूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के मामले में प्रतिबंधित किए जाते हैं। बीसीसीआई की अनुशासन समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। असद रऊफ इस समिति के सामने सुनवाई के लिए मौजूद नहीं हुए। रऊफ ने अपना लिखित जवाब समिति को 8 फरवरी को भेज दिया था।
समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट और रऊफ के बयान पर लंबे विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया। उन्हें दुर्व्यवहार और कथित भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया। गौरतलब है कि असद रऊफ का नाम आईपीएल के दौरान सुर्खियों में आया था। उन पर सट्टेबाजों से महंगे तोहफे स्वीकारने का आरोप था। इसके अलावा उन पर 2013 के आईपीएल मैचों पर दांव लगाने का भी आरोप लगा था।
बीसीसीआई ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी कि रऊफ पांच वर्ष की अवधि के लिए भारत में खेलने, अंपायरिंग करने या किसी भी पद या अधिकारी के रूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के मामले में प्रतिबंधित किए जाते हैं। बीसीसीआई की अनुशासन समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। असद रऊफ इस समिति के सामने सुनवाई के लिए मौजूद नहीं हुए। रऊफ ने अपना लिखित जवाब समिति को 8 फरवरी को भेज दिया था।
समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट और रऊफ के बयान पर लंबे विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया। उन्हें दुर्व्यवहार और कथित भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया। गौरतलब है कि असद रऊफ का नाम आईपीएल के दौरान सुर्खियों में आया था। उन पर सट्टेबाजों से महंगे तोहफे स्वीकारने का आरोप था। इसके अलावा उन पर 2013 के आईपीएल मैचों पर दांव लगाने का भी आरोप लगा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं