विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2019

वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया: BCCI ने किया विराट के 15 धुरंधरों का ऐलान, रायडू और पंत को जगह नहीं

वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया: BCCI ने किया विराट के 15 धुरंधरों का ऐलान, रायडू और पंत को जगह नहीं

वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया: BCCI ने किया विराट के 15 धुरंधरों का ऐलान, रायडू और पंत को जगह नहीं
टीम इंडिया का ऐलान

वर्ल्ड कप 2019 के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अखिल भारतीय सीनियर चयनसमिति का ऐलान किया. टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है. दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है. इतना ही नहीं, टीम इंडिया में अंबाती रायडू को भी जगह नहीं दी गई है.  

यहां देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर, बुमराह, हार्दिका पांड्या, रवींद्र जडेजा, मो. शमी.

बता दें कि विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नंबर-4 के स्थान के लिए अंबाती रायडू, लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर को लेकर काफी बाते की जा रही थी.  उम्मीद थी की अंबाती को चौथे नंबर पर मौका दिया जा सकता है, मगर अब रायडू वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हैं. 

वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com