The Ashes, 2021-22: एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट (AUS vs ENG 3rd Test) मैच के दूसरे दिन एक बार फिर इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ाई गई है. दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट पर 31 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की पारी की अब सारी उम्मीद एक बार फिर कप्तान जो रूट (Joe Root) कर जाकर टिक गई है. रूट इस समय 12 रन बनाकर नाबाद है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 267 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन मार्कस हैरिस ने बनाए. हैरिस ने 76 रन की पारी खेली थी. वहीं, इंग्लैंड की पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) एक समय हैट्रिक विकेट लेने के बिल्कुल करीब पहुंच गए थे लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.
दरअसल हुआ ये कि इंग्लैंड की पारी के पांचवें ओवर में स्टार्क ने चौथी गेंद पर ज़क क्रॉली को विकेटकीपर के द्वारा कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई, इसके अगली गेंद पर उन्होंने डेविड मलान को LBW आउट कर लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. अब स्टार्क हैट्रिक पर थे और उनके सामने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट थे. फिर ...
फैन्स लगा रहे थे रोमांच के सागर में गोते
स्टार्क की हैट्रिक वाली गेंद का सामना जो रूट करने वाले थे. स्टार्क ने अपनी हैट्रिक वाली गेंद बेहद ही कमाल की फेंकी, जिसपर बल्लेबाज चौंक से गए और गेंद विकेटकीपर के पास गई. गेंदबाज और खिलाड़ियों ने कैच की अपील की लेकिन स्टार्क दुर्भाग्यशाली रहे कि गेंद रूट के बल्ले से नहीं लगीं थी. इस तरह से स्टार्क हैट्रिक विकेट लेने से चूक गए. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी स्टार्क को हैट्रिक विकेट न मिल पाने के कारण निराश दिखे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. फैन्स के लिए यह पल सांस रोकने वाला रहा था.
Hat-trick balls don't get much closer than that!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2021
Mitch Starc on fire and the MCG has erupted! #Ashes pic.twitter.com/lVniO4V0k1
Ind vs Sa: भारतीय टीम का ऐलान अगले 48 घंटे में, इस ऑलराउंडर की होगी 5 साल बाद वापसी?
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने लिए 4 विकेट
ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. 39 सालकी उम्र में भी एंडरसन किसी जवान खिलाड़ी की तरह मैदान पर नजर आए. अपनी स्विंग गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान भी करने में सफल रहे. एंडरसन अब एशेज में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. अबतक एशेज में एंडरसन ने कुल 111 विकेट चटका लिए हैं.
हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्म हो जानी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं