
- एडम होज़ ने हैम्पशायर के खिलाफ 266 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली
- यह पारी उनके करियर का सर्वाधिक स्कोर है
- होज़ ने 38 बाउंड्री लगाई, जिसमें 31 चौके और 7 छक्के शामिल हैं
- यह स्कोर रोज़ बाउल में किसी मेहमान बल्लेबाज का सर्वोच्च है।
Worcestershire batter Adam Hose: वॉर्सेस्टरशायर के बल्लेबाज एडम होज़ (Adam Hose) जिनका प्रथम श्रेणी औसत 25 के आसपास था, उन्होंने साउथेम्प्टन में हैम्पशायर (Hampshire) के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप मैच (County Championship match) के पहले दिन (30 जून) अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 266 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. अपनी पारी में एडम होज़ ने 38 बाउंड्री लगाए. बता दें कि एडम होज़ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वॉर्सेस्टरशायर (Worcestershire) की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, ऐसा कर एडम होज़ ने डेमियन डी'ओलिवेरा के 237 रन के रिकॉर्ड को तोड़ गिया.
📖 Into the history books
— Worcestershire CCC (@WorcsCCC) June 29, 2025
Adam Hose has recorded the highest score ever by a Worcestershire player batting at number four (266), surpassing Damian D'Oliveira's 237 🍐
Here's every one of his 3️⃣8️⃣ boundaries! 🔥 pic.twitter.com/7aP1b1tUIj
25 का औसत रखने वाले खिलाड़ी ने चौंकाया, दोहरा शतक ठोक रचा इतिहास
इस पारी से पहले, होज़ ने 25.13 की औसत से केवल 2,086 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम पर केवल एक शतक दर्ज था. रविवार को 266 रन न केवल उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है, बल्कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रोज़ बाउल के मैदान पर किसी मेहमान बल्लेबाज की ओर से बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है. उनकी ओर से बनाया गया यह स्कोर 2004 में यॉर्कशायर के लिए इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर है. एडम होज़ ने ऐसा कर फिल जैक्स के 243 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया है.
मैच की बात करें तो वॉर्सेस्टरशायर ने साउथेम्प्टन में हैम्पशायर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की और ने दिन का खेल खत्म होने तक 96 ओवर में 456/3 का स्कोर खड़ा किया. होज़ ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की और वो दिन के अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए, अपनी दोहरा शतकीय पारी में होज ने 253 गेंदों पर 31 चौकों और सात छक्कों की मदद से 266 रन की शानदार पारी खेली, कप्तान जेक लिब्बी और होज़ ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 395 रन की साझेदारी की. जेक लिब्बी ने 268 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 137 रन की पारी खेली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं