विज्ञापन

'हॉट हॉट हॉट', गौतम गंभीर के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच? पाकिस्तानी दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी

Basit Ali Prediction On India Next Head Coach: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने उस भारतीय क्रिकेटर का नाम बताया है जो गौतम गंभीर के बाद टीम इंडिया के अगले हेड कोच का प्रबल दावेदार है.

'हॉट हॉट हॉट', गौतम गंभीर के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच? पाकिस्तानी दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी
वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़

Basit Ali Prediction On India Next Head Coach: मौजूदा समय में टीम इंडिया अफ्रीकी दौरे पर है. सीरीज का तीसरा मुकाबला बीते कल (13 नवंबर 2024) सेंचुरियन में खेला गया. जहां भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज की दूसरी सफलता प्राप्त की. अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन को देख पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर बासित अली भी काफी खुश हैं. मैच के बाद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा और रमनदीप सिंह की खूब सराहना की. 

इसके अलावा उन्होंने गौतम गंभीर के बाद टीम इंडिया का अगला हेड कोच कौन होगा? उसका भी जवाब दिया है. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ''वीवीएस (वीवीएस लक्ष्मण) ने आज एक चीज मुझे सिखाई, कि नेक्स्ट हॉट हॉट हॉट कोचिंग के लिए वहीं हैं.'' 

इसके पीछे का उन्होंने तर्क भी दिया है. बातचीत को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ''आज सूर्या को नहीं भेजा. ना ही लेफ्ट राईट की जोड़ी पर ध्यान दिया. जैसा कि गंभीर करते हैं.''

दरअसल, बासित का मानना है कि लक्ष्मण के कहने पर ही तीसरे टी20 मैच में तिलक वर्मा मैदान में उतरे थे. उनके मुताबिक अगर उनकी जगह गंभीर कोच होते तो अभिषेक शर्मा को देखते हुए शायद सूर्या को तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतारते, लेकिन उन्होंने लेफ्ट राईट की जोड़ी को दरकिनार करते हुए तिलक को मैदान में उतारा.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बासित ने गंभीर के करियर पर भी बातचीत की है. उनके मुताबिक, ''गंभीर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. मेरी तो दुआ है उनका दौरा अच्छा हो. अगर अच्छा नहीं होता है तो वीवीएस बहुत स्ट्रांग हो गया है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह आज सूर्या को तीसरे क्रम पर ना भेजकर उसने दिखाई है. ये वो फैसले होते हैं जो कोच को नजर आते हैं और आने भी चाहे कि वो मैच को चेंज कर सकें.

यह भी पढ़ें- VIDEO: मैदान में फिर घटी टी20 वर्ल्ड कप वाली कहानी, गेंदबाज भी वही, बल्लेबाज भी वही, लेकिन 'बापू' थे इस बार फील्डर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com