
Baroda Team Created History in T20: टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket) में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गया है. सैयद अली मुश्ताक ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में बड़ौदा की टीम (Baroda) ने इतिहास रचते हुए टी-20 में सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. बड़ौदा की टीम ने सिक्किम (Sikkim) के खिलाफ मैच में 20 ओवर में 349 रन बनाकर इतिहास रच दिया है. ऐसा कर बड़ौदा की टीम ने जिम्बाब्वे के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जिम्बाव्वे ने इसी साल गाम्बिया के खिलाफ मैच में 344/4 का स्कोर खड़ा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इंदौर में सिक्किम के खिलाफ मैच के दौरान बड़ौदा के भानु पनिया ने 51 गेंद पर 134 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 चौके और 15 छक्के लगाए, वहीं, शिवालिक शर्मा ने 17 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली. इसके अलावा वी सोलंकी ने 16 गेंद पर 50 रन की पारी.
इसके साथ-साथ अभिमन्यु सिंह ने 17 गेंद पर 53 रन ठोके जिसके दम पर टीम 349 रन बना पाने में सफल रही. यानी बड़ौदा के 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक और एक बल्लेबाज ने शतक ठोककर सिक्किम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. बता दें कि टी-20 क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है. जब 4 बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा का स्कोर 250+ के स्ट्राइक रेट के साथ बनाने का कमाल कर दिखाया है.
ये भी पढ़ें-: सचिन-कांबली जब दे मेट...मेरे दोस्त किस्सा ये क्या हो गया !
टी-20 क्रिकेट में बड़ौदा और जिम्बाब्वे और नेपाल एकमात्र ऐसी टीम है,जिनके नाम अब टी20 में 300 से ज्यादा का स्कोर करने का रिकॉर्ड दर्ज है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की बात करें तो टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर पंजाब टीम के नाम है. पंजाब ने आंध्रा के खिलाफ मैच में 275 रन का स्कोर खड़ा किया था. दूसरी ओर भारतीय टीम की बात की जाए तो टी-20 में भारत का सबसे बड़ा स्कोर 297/6 है जो टीम इंडिया ने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टी-20 में बनाया था.
बड़ौदा टीम के रिकॉर्ड (Baroda make history, smash the highest ever total in T20 cricket)
टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर- 349/5
टी-20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का- 37
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पहली बार स्कोर 300 के पार
चौके और छक्के से बने एक पारी में कुल 294 रन, टी-20 में पहली बार हुआ ऐसा